यूएफओ दिखने के बाद इंफाल हवाई अड्डे पर दो उड़ानों का बदला मार्ग

 

कामरूप (असम)। इम्फाल अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के हवाई क्षेत्र के भीतर एक उड़न तश्तरी (आकाश में उड़ती अज्ञात वस्तु) देखे जाने के बाद रविवार को आने वाली दो उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया, जबकि तीन अन्य उड़ानों में देरी हुई। इंफाल हवाई अड्डा के निदेशक चिपेम्मी कीशिंग ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि UFO दिखने के बाद उड़ान को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया।

इंफाल हवाईअड्डे पर उस समय सनसनी फैल गई जब इसके आसपास एक संदिग्ध वस्तु देखी गई। इस घटना के बाद पुलिस और हवाई अड्डे के अधिकारी चौकस हो गए। हवाई अड्डा और इसके आसपास सुरक्षा बलों की भारी तैनाती कर दी गई। इसके बाद हवाई अड्डा और इसके आसपास के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया। हवाई अड्डा सील होने की वजह से यात्री वहां फंसे रहे। इसके बाद पूरे इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई। सारे मामले की गहन जांच की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा