दुनियाभर में 38 भाषाओं में रिलीज होगी सूर्या की फिल्म 'कांगुवा'


मेगास्टार सूर्या की अगली मैग्नम ओपस कंगुवा के मेकर्स ने मेगास्टार के जन्मदिन पर खास फिल्म की पहली झलक दिखाई। इसके बाद एक दिलचस्प पोस्टर भी सामने आया जो फिल्म 'कांगुवा' की जोरदार दुनिया से रूबरू कराता है। मेकर्स का दावा है कि वह इतिहास रचने के लिए तैयार है क्योंकि यह फिल्म दुनियाभर में 38 भाषाओं में 3डी और आईमैक्स फॉर्मेट में रिलीज की जाएगी।

'कांगुवा' एक शानदार फिल्म तैयार है। भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक नया स्टैंडर्ड सेट करने के लिए जो 3डी और आईमैक्स प्रारूपों में दुनियाभर में 38 भाषाओं में रिलीज होगी। प्रोड्यूसर ज्ञानवेलराजा के ने बताया कि वे 'कांगुवा' के मार्केटिंग और रिलीज के मामले में उन क्षेत्रों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जहां तमिल सिनेमा अभी तक नहीं पहुंच पाया है। इसके अलावा, 'कांगुवा' के साथ, तमिल सिनेमा बॉक्स ऑफिस नबंर्स और ऑडियंस तक पहुंचने में नए दरवाजे खोलने वाला है।

फिल्म 'कांगुवा' की दुनिया दर्शकों को एक नया विजुअल अनुभव कराएगी। मानवीय भावनाएं, दमदार प्रदर्शन और बड़े पैमाने पर पहले कभी नहीं देखे गए, एक्शन सीन्स फिल्म का मूल होंगे। स्टूडियो ग्रीन ने वर्ष 2024 की शुरुआत में दुनियाभर में बड़े पैमाने पर इस फिल्म को रिलीज करने के लिए टॉप डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेज के साथ डील की है।

फिल्म 'कंगुवा' का निर्देशन शिव ने किया है और इसमें सूर्या और दिशा पटानी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में वेट्री पलानीसामी की सिनेमैटोग्राफी और ''रॉकस्टार'' देवीश्री प्रसाद का म्यूजिक स्कोर है। फिल्म की बाकी दूसरी स्टार कास्ट का खुलासा आने वाले समय में किया जाएगा। टीम जल्द ही फिल्म के बारे में दिलचस्प फैक्ट्स अपडेट करेगी, जो मेगास्टार सूर्या के फैन्स के उत्साह को और अधिक बढ़ा देगा। मेकर्स 'कंगुवा' को 2024 की गर्मियों में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा