अमेरिका गॉट टैलेंट में प्रदर्शन करेंगे इंडियाज गॉट टैलेंट में जौहर दिखाने वाले अबूझमाड़ मलखंब के खिलाड़ी

नारायणपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के मलखंब खिलाड़ियों को अमेरिका गॉट टैलेंट में प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया गया है। अमेरिका गॉट टैलेंट सीजन-19 के प्रोड्यूसर जॉन एवं लुके ने मलखंब कोच मनोज प्रसाद से संपर्क किया। दोनों के बीच बातचीत हुई है। कुछ दिनों पूर्व सोनी टीवी द्वारा प्रसारित कार्यक्रम इंडियाज गॉट टैलेंट में अबूझमाड़ के मलखंब खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखते हुए छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया था। 

यह पहला अवसर नहीं है जब अबूझमाड़ के मलखंब खिलाड़ी विदेशों में पहचान बनाने जा रहे हैं। इससे पहले विश्व मलखंब चैंपियनशिप 2023 भूटान में आयोजित किया गया था। विश्व मलखंब चैंपियनशिप में अबूझमाड़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए एक स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया था।

अबूझमाड़ मलखंब के प्रशिक्षक मनोज प्रसाद ने बताया कि अमेरिका गॉट टैलेंट सीजन-19 का हिस्सा बनने के लिए दो मीटिंग हो चुकी है। दिसंबर 2023 में अंतिम बैठक ऑनलाइन होगी, इसके बाद खिलाड़ियों के जाने का फैसला हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन-10 में मलखंब खिलाड़ियों ने खिताब अपने नाम किया था। जिसके बाद अमेरिका गॉट टैलेंट के प्रोड्यूसर ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है।

नक्सलियों का गढ़ है अबूझमाड़

नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले नारायणपुर जिले का अबूझमाड़ देश का एक ऐसा इलाका है, जहां विकास की कोई किरण कोसों दूर तक नहीं दिखती। इसके बावजूद यहां के बच्चे अभाव के बीच एक अच्छे खिलाड़ी बन कर निखर रहे हैं। 15 अगस्त 2017 को नारायणपुर के रामकृष्ण मिशन ग्राउंड में अपने दो साथियों और कुछ बच्चों के साथ पहली बार मलखंब के प्रदर्शन के शुरुआती प्रयास के बाद बच्चों की रुचि इसमें बढ़ने लगी, जिसके अबूझमाड़ के बच्चे मलखंब जैसे साहसिक और पारंपरिक खेल में पारंगत होते चले गये।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा