यूपी के उन्नाव में करंट से एक ही परिवार के दो भाई और दो बहनों सहित चार बच्चों की मौत

उन्नाव (यूपी)। उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र के लालमनखेड़ा निवासी वीरेंद्र कुमार के घर के बरामदे में रखे फर्राटा पंखे में करंट आने से उसकी चपेट में आकर परिवार के चार बच्चों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। पंखे का बटन ऑन होने के कारण उसमें करंट आ रहा था। एक बच्चा खेलते समय पंखे के संपर्क में आकर चिपक गया वो चिल्लाने लगा, इस बीच तीन और बच्चों ने उसको छुड़ाने की कोशिश की तो वो तीनों भी करंट की चपेट मे आ गए। इस हादसे में दो सगे भाइयों और दो सगी बहनों सहित चार बच्चों की मृत्यु हो गई।

थानाध्यक्ष दिलीप प्रजापति ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के समय बच्चों के पिता वीरेंद्र कुमार और मां खेत पर धान की कटाई करने गए हुए थे। गरीब परिवार होने के कारण पति-पत्नी मजदूरी कर के अपना घर चला रहे थे। चारों बच्चे पंखे से चिपके पड़े हुए थे। पड़ोस के एक युवक ने जब देखा तो पंखे का बटन बंद करके बच्चों के शरीर को हिलाया-डुलाया लेकिन तब तक चारों बच्चों की मौत हो चुकी थी। घटना से गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का बुरा हाल है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा