संदेश

दिसंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

5,100 बुजुर्गों को सम्मानित करेगा राह ग्रुप फाउंडेशन

चित्र
सम्मान के साथ-साथ 31,000 बुजुर्गों को स्वास्थ्य सेवाएं भी होगी मुहैया बरवाला (हिसार)। सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन वर्ष 2025 को भी बुजुर्ग सम्मान वर्ष के रूप में मनाएगी। जिसके तहत प्रदेश भर में 5,100 बुजुर्ग पुरुषों एवं महिलाओं को सम्मानित करने के साथ-साथ 31,000 बुजुर्गों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी।  इस सम्मान समारोह का आगाज 5 जनवरी 2025 से  गांव तलवंडी राणा से सुबह नौ बजे से होगा। उसके बाद खेड़ी बर्की, मोठ, लुहारी, नारनौंद एवं दूसरे गांवों में बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा। ये सम्मान समारोह पूरे वर्ष आयोजित होंगे। इन सम्मान समारोह की अध्यक्षता राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन एवं केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ करेंगे।  यह जानकारी देते हुए राह ग्रुप फाउंडेशन के उपाध्यक्ष सुरेश क्रांतिकारी, रामनिवास वर्मा एवं हरियाणा इवेंट प्रभारी श्रवण वर्मा ने बताया कि राह संस्था 70 से अधिक आयु की बुजुर्ग महिलाओं को शॉल एवं पुरुषों को लोई/चद्दर भेंट करेगी। राह ग्रुप फाउंडेशन की तरफ से पूरे वर्ष बुजुर्गों की देखरेख के लिए जरूरत के ...

यूपी में बिना अर्थदंड दिये स्टाम्पवादों से मिलेगा छुटकारा, सरकार ने लागू की समाधान योजना

चित्र
31 मार्च 2025 तक प्रभावी रहेगी स्टाम्पवाद समाधान योजना, बकाया स्टाम्प का पैसा जमा करके मुकदमे से मिलेगी मुक्ति  उत्तर प्रदेश के अलग-अलग राजस्व न्यायालयों में लंबित हैं 53,631 मामले, अब नहीं देना पड़ेगा अर्थदंड   लखनऊ। याेगी सरकार स्टाम्पवादों के निस्तारण और राजस्व वसूली के लिए समाधान योजना लेकर आयी है। यह योजना 31 मार्च तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान कोई भी पक्षकार स्टाम्प की धनराशि जमाकर अर्थदंड आदि जुर्माने से बचाव का लाभ उठा सकेगा। स्टाम्पवाद समाधान योजना के तहत स्टाम्पवादों के मामले में लोग बिना अर्थदंड और जुर्माना दिए मुकदमों से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए वे नियमानुसार स्टाम्प का पैसा जमा कर मामले को रफा-दफा कर सकते हैं। प्रदेश के अलग-अलग न्यायलयों में स्टाम्प के कुल 53,631 मामले लंबित हैं। इस योजना से लंबित स्टाम्पवादों का निस्तारण जल्द हो सकेगा। साथ ही सरकार को स्टाम्प की मूल धनराशि भी समय से मिलेगी। वहीं, पक्षकारों को भी देरी के चलते बढ़ने वाले ब्याज के भुगतान से मुक्ति मिलेगी। समाधान योजना के तहत स्टाम्प का शुल्क जमा करने के बाद न्यायालय की तरफ से निस्तारण का...

रामलला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव इस बार 11 जनवरी को, जानिये क्यों नहीं होगा 22 को

चित्र
अयोध्या/लखनऊ। रामनगरी में स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का प्रथम वर्ष भारतीय काल गणना के अनुसार मनाया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी यानी 22 जनवरी 2024 को की गई थी लेकिन वर्ष 2025 के जनवरी मास में पौष शुक्ल द्वादशी 11 जनवरी को है। इसे 'प्रतिष्ठा द्वादशी' भी कहा जाएगा। विश्व हिंदू परिषद की तरफ से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय के माध्यम से सोमवार को यह जानकारी दी गई। पिछले दिनों श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों की प्राण प्रतिष्ठा के वर्ष 2025 के आयोजन के संबंध में हुई एक बैठक में यह तय किया गया था कि बीती 22 जनवरी को जो प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, वह तिथि के अनुसार पौष शुक्ल द्वादशी को हुई थी। इसलिए अब प्रतिवर्ष प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव तिथि के अनुसार पौष शुक्ल द्वादशी को ही होगी। वर्ष 2025 में 11 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी पड़ रही है। अयोध्या में चार स्थानों पर होंगे तीन दिवसीय आयोजन बताया गया है कि 11 जनवरी 2025 को पौष शुक्ल द्वादशी के इस अवसर पर अयोध्या में चार स्थानों पर तीन दिवसीय ...

डॉ. अनिल मिश्र व प्रो. कैलाश देवी समेत 11 विभूतियों को लोक संस्कृति सम्मान

चित्र
लोक संस्कृति शोध संस्थान के वार्षिक पुरस्कार घोषित लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की सेवानिवृत्त हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. कैलाश देवी सिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत संयुक्त निदेशक डॉ. अनिल मिश्र समेत 11 विभूतियों को इस वर्ष का लोक संस्कृति सम्मान दिया जायेगा। रविवार को लोक संस्कृति शोध संस्थान की बैठक के उपरान्त वर्ष 2024 के वार्षिक सम्मानों की घोषणा हुई। संस्थान की सचिव सुधा द्विवेदी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि लोक संस्कृति के संरक्षण व संवर्द्धन में सतत कार्य करने वाली 11 विभूतियों को प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाता है। विविध अनुशंसाओं के दृष्टिगत वर्ष 2024 के लिए सर्वसम्मति से प्रो. कमला श्रीवास्तव स्मृति लोक संस्कृति सम्मान रत्ना शुक्ला को, पद्मश्री डॉ. योगेश प्रवीन स्मृति लोक संस्कृति सम्मान डॉ. विनीत सिन्हा को, आरती पांडेय स्मृति लोक संस्कृति सम्मान गीता शुक्ला को, प्रभा श्रीवास्तव स्मृति लोक संस्कृति सम्मान उमा त्रिगुणायत को, शोभा देवी स्मृति लोक संस्कृति सम्मान ज्योति किरन रतन को, रमावती देवी स्मृति लोक संस्कृति सम्मान मंजू श्रीवास्तव को, सावित्री देवी स्मृति लोक ...

Video - 'रामायण' और 'महाभारत' का कुवैत में अरबी स्वरूप देखकर प्रफुल्लित हो उठे प्रधानमंत्री मोदी

चित्र
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मिडिल ईस्ट के देश कुवैत पहुंचे। यहां पर उनका कुवैत के अमीर और प्रिंस क्राउन ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर जब प्रधानमंत्री मोदी के सामने 'रामायण' और 'महाभारत' का अरबी अनुवाद पुस्तक के रूप में सामने आया तो वह प्रफुल्लित हो उठे। 43 साल बाद भारतीय प्रधानमंत्री कुवैत की यात्रा पर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बाबत अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट कर कहा, 'मुझे "रामायण" और "महाभारत" का अरबी अनुवाद देखकर खुशी हुई। मैंने उनके अनुवाद और प्रकाशन में अब्दुल्ला अल बरुन और अब्दुल लतीफ अल नसीफ के प्रयासों की सराहना की। उनकी पहल दुनिया भर में भारतीय संस्कृति की लोकप्रियता पर प्रकाश डालती है।' अब्दुल्ला अल बरून ने 'रामायण' और 'महाभारत' दोनों का अरबी में अनुवाद किया है, जबकि अब्दुल लतीफ अल नसीफ ने 'रामायण' और 'महाभारत के अरबी संस्करण प्रकाशित किए हैं। रामायण और महाभारत के अरबी संस्करण के अनुवादक और प्रकाशक ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के दोनों पुस्तकों पर ऑटोग...

आइस स्केटिंग प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का खर्च एसोसिएशन वहन करेगी

चित्र
हिसार (हरियाणा)। हिसार में शनिवार 21 दिसंबर को विन्टर ओलम्पिक खेल आइस स्केटिंग के महत्वपूर्ण इवेंट खेलो इंडिया एवं उत्तराखंड में आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स की स्टेट टीम का चयन किया गया। इस अवसर पर जिला आइस स्केटिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। यहां घोषणा की गई कि एसोसिएशन प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का खर्च वहन करेगी। यह जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष राम अवतार वर्मा ने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय ऑफ आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है।  आयु वर्ग 8 साल प्रथम स्थान पर हरवीर, द्वितीय स्थान पर आधरित, तृतीय स्थान पर आरव, जबकि चौथे स्थान पर आधविक रहे। वहीं लड़कियों में इसी आयु वर्ग में रिद्धि प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर समायरा, तृतीय स्थान पर कनिष्का व चौथे स्थान पर अदब जोत रही।  आयु वर्ग 10 साल लड़कियों में जीविका प्रथम, दूसरे स्थान पर रीत, चाहत तीसरे स्थान पर व रक्षिता व राधा संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रही। इसी आयु वर्ग में लड़कों में प्रथम स्थान पर समर्थ, द्वितीय स्था...

जन्मशती पर अटल युवा महाकुंभ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी करेंगे उद्घाटन

चित्र
'कदम मिलाकर चलना होगा' थीम पर आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम से गुलजार होगा के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम    लखनऊ। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जन्मशती के उपलक्ष्य में 24 दिसम्बर को हजरतगंज स्थित के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम में अटल युवा महाकुंभ होगा। 'कदम मिलाकर चलना होगा' थीम पर आधारित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रातः 10 बजे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ करेंगे। शहर के स्कूलों द्वारा बैण्ड प्रदर्शन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, अटल केन्द्रित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार तथा अटल जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर केन्द्रित वृत्त चित्र का भी प्रसारण होगा। कार्यक्रम में लगभग 25,000 लोगों की उपस्थिति रहेगी। उक्त जानकारी देते हुए अटल जन्मशती समारोह समिति के संयोजक एवं लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ. नीरज बोरा बताया कि लखनऊ जिले के राजकीय और गैर सरकारी उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में अटल बिहारी वाजपेयी पर केंद्रित निबंध प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता कराई गई है। देश के विकास एवं सुशासन में अटल जी का योगदान, संघर्ष एवं प्रेरणा से युक्त अटल जी का साहित्य तथा अटल ...

सांता क्लाज ने सुनी दादी-नानी की कहानी

चित्र
लखनऊ। खेल-खेल में शिक्षा और बच्चों को नैतिक मूल्यों की प्रेरणा देने के उद्देश्य से प्रतिमाह होने वाली दादी नानी की कहानी श्रृंखला के 64वें आयोजन में बच्चों ने सांता क्लाज के वेश में कहानी सुनी।  शुक्रवार को लोक संस्कृति शोध संस्थान द्वारा गोमतीनगर के विराम खंड स्थित लिटिल चैम्प्स स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में स्टोरीमैन जीतेश श्रीवास्तव ने छोटा तारा कहानी सुनायी। बच्चों को संदेश दिया कि दूसरों की मदद करना सबके लिए खुशियां लाता है। खुशी बांटने से बढ़ती है। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य ऋचा माथुर सहित अध्यापिकायें और अन्य लोग मौजूद रहे।

हिसार में जिला स्तरीय ऑफ आइस स्केटिंग चैंपियनशिप 21 को

चित्र
नेशनल इवेंट के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना होगा जरूरी हिसार। विन्टर ओलम्पिक खेल आइस स्केटिंग के महत्वपूर्ण इवेंट खेलो इंडिया एवं उतराखंड में आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स की स्टेट टीम चयन करने की कड़ी में हिसार जिले की टीम का चयन 21 दिसम्बर शनिवार शाम चार बजे महाबीर स्टेडियम में होगा। हिसार आइस स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राम अवतार वर्मा व संयोजक सचिव पावेल ने संयुक्त रूप से बताया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित राज्य स्तरीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए हिसार आइस स्केटिंग टीम का चयन किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि इसमें स्पीड एवं फिगर आइस स्केटिंग के इवेंट के लिए अंडर-6, 6 से 8, 8 से 10, 10 से 13, 13 से 15, 15 से 17, 17 से 19 आयु वर्ग व 19 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग की श्रेणियों में लड़के व लड़कियों की अलग-अलग प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। इन प्रतियोगिताओं में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले ( प्रथम-1, द्वितीय-1, तृतीय-2) विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला टीम में स्थान दिया जाएगा। उनके अनुसार नेशनल व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग...

Video - वाराणसी में ज्योतिषाचार्य शक्तिधर त्रिपाठी 'वैदिक ज्योतिष एक्सीलेंस अवार्ड 2024' से सम्मानित

चित्र
इंटरनेशनल वैदिक एस्ट्रोलॉजी फेडरेशन के आयोजन में देश के जाने-माने ज्योतिषाचार्य हुए शामिल आयोजन के संयोजक पंडित रामकृष्ण शर्मा के अथक परिश्रम से हुआ एक सफल आयोजन  वाराणसी/लखनऊ। इंटरनेशनल वैदिक एस्ट्रोलॉजी फेडरेशन (IVAF) के एक कार्यक्रम में लखनऊ के ज्योतिषाचार्य शक्तिधर त्रिपाठी को सम्मानित किया गया। भोलेनाथ की नगरी वाराणसी में आयोजित आईवीएएफ के कार्यक्रम में बीती 16 दिसंबर को ज्योतिषाचार्य शक्तिधर त्रिपाठी को 'वैदिक ज्योतिष एक्सीलेंस अवार्ड 2024' से सम्मानित किया गया। आईवीएएफ के इस आयोजन में देश के विभिन्न प्रांतों और जिलों के ज्योतिष क्षेत्र के महारथी शामिल हुए। प्रतिष्ठित ज्योतिषाचार्यों के इस आयोजन के मुख्य अतिथि अयोध्या स्थित कोशलेश सदन के महाराज जी श्री श्री 108 श्री विद्याभास्कर जी थे। वाराणसी में आईवीएएफ के इस आयोजन से बुधवार को वापस लौटे ज्योतिषाचार्य शक्तिधर त्रिपाठी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ज्योतिष के विभिन्न क्षेत्रों को लेकर विद्वानों ने यहां अपनी राय रखी। अपने शोध और अनुभव के आधार पर इन सभी विषयों पर यहां चिंतन-मनन कर लाभुकों के लिए उचित परामर्श दिए गए। ...

Video - प्रियंका ने बांग्लादेश का मुद्दा उठाया, पाक सेना के सरेंडर की तस्वीर हटाने पर सरकार को घेरा

चित्र
प्रियंका बोलीं, बांग्लादेश में हिंदुओं और ईसाइयों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए हस्तक्षेप करे मोदी सरकार  नई दिल्ली। कांग्रेस की केरल के वायनाड लोकसभा सीट से सांसद और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश में हिंदुओं और ईसाइयों के खिलाफ हो रही हिंसा के मुद्दे को लोकसभा में उठाते हुए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है। प्रियंका गांधी ने सोमवार को विजय दिवस के अवसर पर संसद में बोलते हुए 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के शहीदों, सैनिकों और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नमन किया। उन्होंने कहा कि उस समय बांग्लादेश के साथ भारत अकेला खड़ा था। पूरे विश्व ने कोई सुनवाई नहीं की। बांग्लादेश के हमारे भाई-बहनों की आवाज कोई नहीं सुन रहा था। उस समय देश की जनता एकजुट होकर अपनी सेना, देश के नेतृत्व और अपने उसूलों के साथ खड़ी हुई। भारत ने उस युद्ध में जो विजय पाई, वह जनता के सहयोग के बिना नहीं हो सकती थी। प्रियंका गांधी ने इंदिरा गांधी को महान शहीद बताते हुए कहा कि उन्होंने कठिन परिस्थितियों में ऐसा साहस और नेतृत्व दिखाया, जिससे देश विजयी हुआ।  बांग्लादेश में अत्याचार क...

श्री राम कथा में गूंजे विवाह गीत, प्रभु राम और माता जानकी के विवाह प्रसंग ने श्रद्धालुओं को किया सराबोर

चित्र
लखनऊ। श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर में रविवार को राम विवाह के प्रसंग वर्षा से श्रद्धालु सराबोर हुए। यहां पर हो रही श्री राम कथा में अयोध्या से आए कथा व्यास डॉ. संत शरण त्रिपाठी 'संत जी' ने प्रभु श्री राम और माता जानकी के विवाह प्रसंग से वातावरण भक्तिमय कर दिया। लखनऊ की कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी के सेक्टर डी वन स्थित श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित श्री राम कथा में आज विवाह प्रसंग के दौरान कथा यजमान रामनरेश रस्तोगी थे। विवाह प्रसंग के दौरान यहां पर श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ इसमें सम्मिलित होकर विवाह गीत आदि का आनंद भी लिया। यहां श्री राम कथा शाम 3:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक होती है। श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर प्रबंध समिति ने बताया कि श्री राम कथा पूरी होने के बाद 19 दिसंबर को भंडारा सायं 3:00 बजे से होगा।  श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर में आज हुए विष्णु महायज्ञ के यजमान अंगद द्विवेदी थे। मंदिर प्रबंध समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता कृपा शंकर शुक्ला ने बताया कि श्रद्धालुओं व शुभचिंतकों के सहयोग से प्रतिवर्ष आयोजित हो रहे श्री राम कथा और विष्णु महायज्ञ का यहां पर इस बार ...

Video - ममता के ये मंत्री मुसलमानों के मेजोरिटी की ताकत हासिल करने को लेकर किस तरफ कर रहे हैं इशारा

चित्र
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) से जब तब कोई न कोई नेता, सांसद और विधायक अपने विवादास्पद बोल से पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींचता रहता है। अब एक नया बयान सामने आया है, जिसमें ममता सरकार में मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम एक कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से माइनॉरिटी और मेजोरिटी की बात करते हुए एक इशारा कर रहे हैं। फिरहाद हकीम अपनी बात कहते हुए इन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, 'अल्लाह ताला की रहमत रही तो एक दिन हम मेजोरिटी से भी मेजॉरिटी हासिल कर लेंगे।' इससे पहले उन्होंने कहा, 'मुसलमान पश्चिम बंगाल में 33% और भारत में 17% हैं। अल्लाह ने चाहा तो हम मेजोरिटी बन जाएंगे।' फिरहाद हकीम के शब्दों को तौलिये, इसकी गहराई को समझने का प्रयास कीजिये। तालीम हासिल करने को लेकर किसी को क्या दिक्कत हो सकती है लेकिन जब वह यह कहते हैं, '... और अल्लाह की मेहरबानी से एक दिन हम यह ताकत हासिल कर ही लेंगे।' 'ताकत' किस गुप्त एजेंडे के लिए? सवाल यही उठता है कि वह मुसलमानों के मेजोरिटी हासिल करने के बाद किस 'ताकत' की...

Video - श्री राम कथा में प्रभु के बाल जीवन के प्रसंग ने श्रद्धालुओं को भाव विभोर किया

चित्र
लखनऊ। श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर के 35वें स्थापना वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित श्री राम कथा में शुक्रवार को प्रभु के बाल जीवन के प्रसंगों का वर्णन किया गया। कथा व्यास डॉ. संत शरण त्रिपाठी 'संत जी' ने महाराजा दशरथ, माता कौशल्या और प्रभु के बाल जीवन का वर्णन कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। 19 दिसंबर को भंडारा कानपुर रोड की एलडीए कॉलोनी के सेक्टर D1 स्थित श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर में प्रभु की श्री राम कथा 19 दिसंबर तक चलेगी। कथा शाम 3:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक होती है।श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर प्रबंध समिति के कृपा शंकर शुक्ला और अंगद द्विवेदी आदि ने बताया कि 19 दिसंबर को 35वां भंडारा सायं 3:00 बजे से होगा।  विष्णु महायज्ञ भी हो रहा यहां कथा स्थल पर अभी प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक श्री विष्णु महायज्ञ भी होता है। समिति प्रतिवर्ष विष्णु महायज्ञ के साथ विशाल भंडारा करते हुए श्री राम कथा का भी आयोजन श्रद्धालुओं के सहयोग से कर रही है।

Video - भगवत गीता के सस्वर पाठ पर झूमे श्रद्धालु

चित्र
लखनऊ। पूरे विश्व में 1500 से अधिक स्थानों पर भगवत गीता के पाठ का आयोजन गीता परिवार द्वारा इस गीता जयन्ती को किया गया। इसी श्रृंखला में गीता जयन्ती का आयोजन लखनऊ नगर में भी रवींद्रालय प्रेक्षागृह में हुआ। सम्पूर्ण गीता के अत्यंत अद्भुत विलक्षण संगीतमय पारायण से वातावरण गीता के मंत्रों से गुंजायमान हो उठा। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में 1000 से भी अधिक गीता प्रेमियों ने साथ मिलकर सम्पूर्ण गीता के 18 अध्यायों का पाठ किया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के व्याकरण के विद्वान भारत भूषण ने भी भगवत गीता की महिमा का गान करते हुए कहा कि ऐसा पारायण इससे पहले न देख है और न शायद हुआ होगा। गीता परिवार के संरक्षक राजेन्द्र गोयल ने भी गीता कैसे दर्शनों और शास्त्रों के सूत्र हमें बतलाती है, उस पर प्रकाश डाला।  वैदिक गुरुकुलों से पधारे सभी बटुकों आचार्यों, प्राचार्य, महंत, पुजारी एवं सभी सनातन के पुजारियों को तिलक लगाया गया एवं पटका, दक्षिणा देकर उनका सम्मान किया गया। लखनऊ नगर से गीता कंठस्थ किये हुए गीताव्रतियों एवं श्लोकांक श्लोकरथ से गीता कंठस्थ ग...

पुष्पा 2 की महाबंपर ओपनिंग ने तोड़े सभी फिल्मों के रिकॉर्ड

चित्र
अल्लू अर्जुन  दमदार सुपरस्टार के रूप में उभरे हैं। अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने महाबंपर ओपनिंग करते हुए पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ये फिल्म सभी मूवीज के रिकॉर्ड ब्रेक करते हुए ऑल टाइम बिगेस्ट ओपनर बन गई है। शुक्रवार 5 दिसंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। अल्लू अर्जुन की इस मूवी की देश में पहले दिन 175.10 करोड़ रुपये की कमाई की है। तेलुगु में सबसे ज्यादा 85 करोड़ का कलेक्शन करने वाली पुष्पा 2 ने हिन्दी में 67 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की है। इस मूवी ने तमिल में 7 करोड़, कन्नड़ में 1 करोड़ और मलयालम में 5 करोड़ रुपये की कमाई की है। शाहरुख, प्रभास, रामचरण और जूनियर एनटीआर की फिल्मों को पीछे छोड़ा  ‘पुष्पा 2’ ने शाहरुख खान की पठान (57 करोड़ रुपये) और जवान (75 करोड़ रुपये) से लेकर प्रभास की कल्कि 2898 एडी (95 करोड़ रुपये), यश की केजीएफ 2 (116 करोड़ रुपये), रणबीर कपूर की एनिमल (63.80 रुपये), जूनियर एनटीआर और रामचरण की आरआरआर (163 करोड़ रुपये), बाहुबली 2 (121 करोड़ रुपये) सहित सभी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।

कहीं आप ब्रेन रॉट तो नहीं, जानिए क्या होता है यह

चित्र
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी हर साल 'वर्ड ऑफ द ईयर' की घोषणा करती है। एक शब्द चुनती है जिसका चलन उस साल सबसे अधिक रहा। इस वर्ष 2024 के 'वर्ड ऑफ द ईयर' के लिए ब्रेन रॉट (brain rot) शब्द को चुना गया है।   अगर आप दिन भर सोशल मीडिया पर स्क्रॉलिंग करते रहते हैं और इसके पीछे तन-मन की सुध-बुध गंवा बैठते हैं, अपना जरूरी काम छोड़ बैठते हैं तो फिर आप brain rot का शिकार हैं।  यह शब्द सोशल मीडिया पर हानिकारक या निरर्थक सामग्री देखने के कारण मन पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को दर्शाता है।  यह पड़ता है असर बताया जाता है कि 2023-24 के बीच इस शब्द का उपयोग 230% तक बढ़ गया। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि यह ऐसी आदत है जो हमें मानसिक रूप से क्षति पहुंचा रही है और हमारी बौद्धिक क्षमता को नष्ट कर रही है। सीधे-सीधे कहें तो व्यसनी मन-बुद्धि या नशेड़ी ब्रेन आदि। हिंदी में rot का कोशीय अर्थ है सड़ांध, दुर्गंध, सड़न, गलन आदि और brain है मस्तिष्क, दिमाग। तो Brain rot का यदि हिंदी अनुवाद करना हो तो आप क्या कहेंगे? 

जन्मशती पर अटलमय होगा लखनऊ

चित्र
▪️'कदम मिलाकर चलना होगा' थीम पर कार्यक्रम का आयोजन ▪️ विद्यालयों में होगी प्रतियोगिताएं और स्टेडियम में होगा समारोह लखनऊ। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का लखनऊ उनकी जन्मशती पर अटलमय होगा। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में हुई अटल जन्मशती समारोह समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तैयारी को लेकर विमर्श हुआ और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।  अटल जन्मशती समारोह समिति की पहल पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में हुई जिला प्रशासन की बैठक में आगामी 9 से 14 दिसंबर तक लखनऊ के उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में अटल बिहारी वाजपेयी पर केंद्रित निबंध प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता कराए जाने पर सहमति बनी।  प्रतियोगिताएं कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के मध्य होंगी। इसके लिए बालक और बालिका के अलग अलग वर्ग होंगे। आयोजन में अटल आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थी भी सम्मिलित होंगे। मुख्य आयोजन 24 दिसंबर को प्रातः 10 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के ब्रास व पाइप बैंड, स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट्स की परेड और ...

भगवान ने रखी लाज, भरा नानीबाई का मायरा

चित्र
भगवान को देखना है तो पहनें भक्ति का चश्मा : आचार्य रमाकान्त पांच दिवसीय भक्तमाल कथा का विश्राम, अन्तिम दिन उमड़े श्रद्धालु लखनऊ। भक्तिमती अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी के उपलक्ष्य में राधा स्नेह दरबार द्वारा आयोजित भक्तमाल कथा के अंतिम दिवस राज्य सरकार के मंत्रियों ने व्यास पीठ का आशीर्वाद प्राप्त किया। खाटूश्याम मन्दिर परिसर में चल रही कथा में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कथा में श्रीकृष्ण के अनन्य भक्त नरसी मेहता की पुत्री नानीबाई के लालची ससुराल में आयोजित कार्यक्रम में मायरा भरने स्वयं भगवान द्वारा उपस्थित होकर अपने भक्त की लाज रखने और मायरा भरने की कथा का संगीतमय वर्णन किया गया। अंतिम दिन विशेष भाग मायरे का सजीव मंचन हुआ जिसमें राधा स्नेह दरबार की सखियों ने भगवान के साथ नाचते गाते मायरा भरा। कथावाचक आचार्य रमाकांत गोस्वामी ने कहा कि भगवान को देखना है तो भक्ति का चश्मा पहनना होगा। नरसी ने मन वचन और कर्म से भक्ति की। एक याचक की पुत्री के विवाह के लिए साठ रुपए का उधार सेठ से लिया तो बदले में कहा कि जब तक उधार न चुका दूंगा तब तक राग केदार में भजन नहीं गाऊंगा। भक्त की वचननि...