हिसार में जिला स्तरीय ऑफ आइस स्केटिंग चैंपियनशिप 21 को
- नेशनल इवेंट के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना होगा जरूरी
हिसार। विन्टर ओलम्पिक खेल आइस स्केटिंग के महत्वपूर्ण इवेंट खेलो इंडिया एवं उतराखंड में आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स की स्टेट टीम चयन करने की कड़ी में हिसार जिले की टीम का चयन 21 दिसम्बर शनिवार शाम चार बजे महाबीर स्टेडियम में होगा। हिसार आइस स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राम अवतार वर्मा व संयोजक सचिव पावेल ने संयुक्त रूप से बताया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित राज्य स्तरीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए हिसार आइस स्केटिंग टीम का चयन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसमें स्पीड एवं फिगर आइस स्केटिंग के इवेंट के लिए अंडर-6, 6 से 8, 8 से 10, 10 से 13, 13 से 15, 15 से 17, 17 से 19 आयु वर्ग व 19 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग की श्रेणियों में लड़के व लड़कियों की अलग-अलग प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। इन प्रतियोगिताओं में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले ( प्रथम-1, द्वितीय-1, तृतीय-2) विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला टीम में स्थान दिया जाएगा। उनके अनुसार नेशनल व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना अनिवार्य होगा।
इन पर रहेगा फोकस
हिसार आइस स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राम अवतार वर्मा के अनुसार हिसार जिले के टॉपर्स खिलाड़ियों का डाटा तैयार करने, खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दिलवाने, अधिक से अधिक ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन करने, कोच के लिए वित्तिय मदद करने के लिए रणनीति बनाने व हरियाणा प्रदेश में ओलम्पिक खेल आइस स्केटिंग को ओर अधिक लोकप्रिय बनाने पर विशेष जोर दिया जाएगा।
कहां-कहां खेला जाता है आइस स्केटिंग खेल
हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ के अनुसार विंटर ओलम्पिक खेल आइस स्केटिंग वर्तमान में देश के 20 से अधिक राज्यों व चार केन्द्र शासित प्रदेशों में खेला जाता है। जिनमें से मुख्य रूप से तेलंगाना, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक, झारखण्ड, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात, पश्चिमी बंगाल, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में यह खेल तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें