Video - प्रियंका ने बांग्लादेश का मुद्दा उठाया, पाक सेना के सरेंडर की तस्वीर हटाने पर सरकार को घेरा

  • प्रियंका बोलीं, बांग्लादेश में हिंदुओं और ईसाइयों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए हस्तक्षेप करे मोदी सरकार 

नई दिल्ली। कांग्रेस की केरल के वायनाड लोकसभा सीट से सांसद और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश में हिंदुओं और ईसाइयों के खिलाफ हो रही हिंसा के मुद्दे को लोकसभा में उठाते हुए केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है।


प्रियंका गांधी ने सोमवार को विजय दिवस के अवसर पर संसद में बोलते हुए 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के शहीदों, सैनिकों और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नमन किया। उन्होंने कहा कि उस समय बांग्लादेश के साथ भारत अकेला खड़ा था। पूरे विश्व ने कोई सुनवाई नहीं की। बांग्लादेश के हमारे भाई-बहनों की आवाज कोई नहीं सुन रहा था। उस समय देश की जनता एकजुट होकर अपनी सेना, देश के नेतृत्व और अपने उसूलों के साथ खड़ी हुई। भारत ने उस युद्ध में जो विजय पाई, वह जनता के सहयोग के बिना नहीं हो सकती थी। प्रियंका गांधी ने इंदिरा गांधी को महान शहीद बताते हुए कहा कि उन्होंने कठिन परिस्थितियों में ऐसा साहस और नेतृत्व दिखाया, जिससे देश विजयी हुआ। 

बांग्लादेश में अत्याचार का सामना कर रहे लोगों को सरकार समर्थन दे

भाजपा सदस्यों की टोका-टोकी के बीच प्रियंका गांधी ने कहा कि बांग्लादेश की लड़ाई उसूलों की लड़ाई थी, आज वह इस संदर्भ में दो मुद्दे उठाना चाहती हैं। बांग्लादेश में जो हिंदुओं, ईसाइयों व अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है, उसके विरुद्ध सरकार को आवाज उठानी चाहिए। सरकार को बांग्लादेश के साथ बातचीत करनी चाहिए और जिन पर अत्याचार हो रहा है, उन्हें पूरा समर्थन देना चाहिए।

सेना मुख्यालय से हटाई गई तस्वीर को पुनः लगाया जाए

प्रियंका गांधी ने नई दिल्ली स्थित सेना के मुख्यालय से भारत के सामने पाकिस्तानी सेना के आत्मसमर्पण करने वाली तस्वीर को हटाने का मुद्दा भी संसद में उठाया। उन्होंने कहा कि सेना मुख्यालय से ढाका में पाकिस्तानी सेना के आत्मसमर्पण की ऐतिहासिक तस्वीर को हटाना वीर सैनिकों का अपमान है। उन्होंने मांग की कि इस ऐतिहासिक तस्वीर को तुरंत सेना मुख्यालय में उसकी मूल जगह पर बहाल किया जाए।

मीडिया से भी बात की

संसद भवन के बाहर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार से अपील की कि वह बांग्लादेश में हिंदुओं और ईसाइयों जैसे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि वह विजय दिवस के अवसर पर अपनी बात रखना चाहती थीं, लेकिन उन्हें भाषण पूरा करने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि वह बताना चाहती थीं कि बांग्लादेश युद्ध के दौरान इंदिरा गांधी की सरकार ने किस प्रकार देश का नेतृत्व किया था। 

उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से हिंदुओं और ईसाइयों पर हमले हो रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि वह इन अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और इस मुद्दे पर बांग्लादेश सरकार से बातचीत करे।

#Bangladesh #India #Pakistan #Indian Army #Army Headquarters #Indira Gandhi #Hindu #Christian #Hindu atrocities #Muslim #India-Pakistan war #Congress #BJP #Priyanka Gandhi

#बांग्लादेश #भारत #पाकिस्तान #भारतीय सेना #सेना मुख्यालय #इंदिरा गांधी #हिंदू #ईसाई #हिंदू अत्याचार #मुसलमान #भारत पाक युद्ध #कांग्रेस #बीजेपी #प्रियंका गांधी


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा