जन्मशती पर अटलमय होगा लखनऊ
▪️'कदम मिलाकर चलना होगा' थीम पर कार्यक्रम का आयोजन
▪️ विद्यालयों में होगी प्रतियोगिताएं और स्टेडियम में होगा समारोह
लखनऊ। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का लखनऊ उनकी जन्मशती पर अटलमय होगा। मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में हुई अटल जन्मशती समारोह समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तैयारी को लेकर विमर्श हुआ और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
अटल जन्मशती समारोह समिति की पहल पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में हुई जिला प्रशासन की बैठक में आगामी 9 से 14 दिसंबर तक लखनऊ के उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में अटल बिहारी वाजपेयी पर केंद्रित निबंध प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता कराए जाने पर सहमति बनी।
प्रतियोगिताएं कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के मध्य होंगी। इसके लिए बालक और बालिका के अलग अलग वर्ग होंगे। आयोजन में अटल आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थी भी सम्मिलित होंगे। मुख्य आयोजन 24 दिसंबर को प्रातः 10 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के ब्रास व पाइप बैंड, स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट्स की परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि अटल जी लखनऊ के थे और पूरे विश्व में उनकी व्यापक प्रतिष्ठा थी। जन्मशती पर लखनऊ में होने वाले अनेक कार्यक्रमों की श्रृंखला में यह आयोजन सबसे महत्वपूर्ण होगा जिसकी थीम उनकी प्रसिद्ध कविता कदम मिलाकर चलना होगा पर केंद्रित होगी। उन्होंने बताया कि जन्मशती समारोह का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एवं भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कर कमलों से कराया जाना प्रस्तावित है। अटल जन्मशती समारोह समिति के संयोजक एवं विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कार्यक्रम के महत्वपूर्ण बिन्दुओं की प्रस्तावना रखी।
बैठक में मुख्य रूप से महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायकगण डॉ. नीरज बोरा, योगेश शुक्ला अमरेश कुमार, ओ.पी. श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा अवनीश सिंह, संतोष सिंह, पवन सिंह चौहान, उमेश द्विवेदी, रामचंद्र प्रधान, अंजनी श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, पुलिस प्रशासन, नगर निगम प्रशासन, खेल, अग्निशमन, लोक निर्माण विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें