श्री राम कथा में गूंजे विवाह गीत, प्रभु राम और माता जानकी के विवाह प्रसंग ने श्रद्धालुओं को किया सराबोर


लखनऊ। श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर में रविवार को राम विवाह के प्रसंग वर्षा से श्रद्धालु सराबोर हुए। यहां पर हो रही श्री राम कथा में अयोध्या से आए कथा व्यास डॉ. संत शरण त्रिपाठी 'संत जी' ने प्रभु श्री राम और माता जानकी के विवाह प्रसंग से वातावरण भक्तिमय कर दिया।


लखनऊ की कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी के सेक्टर डी वन स्थित श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित श्री राम कथा में आज विवाह प्रसंग के दौरान कथा यजमान रामनरेश रस्तोगी थे। विवाह प्रसंग के दौरान यहां पर श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ इसमें सम्मिलित होकर विवाह गीत आदि का आनंद भी लिया।

यहां श्री राम कथा शाम 3:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक होती है। श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर प्रबंध समिति ने बताया कि श्री राम कथा पूरी होने के बाद 19 दिसंबर को भंडारा सायं 3:00 बजे से होगा। 


श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर में आज हुए विष्णु महायज्ञ के यजमान अंगद द्विवेदी थे। मंदिर प्रबंध समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता कृपा शंकर शुक्ला ने बताया कि श्रद्धालुओं व शुभचिंतकों के सहयोग से प्रतिवर्ष आयोजित हो रहे श्री राम कथा और विष्णु महायज्ञ का यहां पर इस बार 35वां स्थापना वार्षिकोत्सव श्रद्धा पूर्वक आयोजित किया जा रहा है। इसमें सभी बढ़ चढ़कर अपना सहयोग दे रहे हैं।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा