Video - ममता के ये मंत्री मुसलमानों के मेजोरिटी की ताकत हासिल करने को लेकर किस तरफ कर रहे हैं इशारा

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) से जब तब कोई न कोई नेता, सांसद और विधायक अपने विवादास्पद बोल से पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींचता रहता है। अब एक नया बयान सामने आया है, जिसमें ममता सरकार में मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम एक कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से माइनॉरिटी और मेजोरिटी की बात करते हुए एक इशारा कर रहे हैं।

फिरहाद हकीम अपनी बात कहते हुए इन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, 'अल्लाह ताला की रहमत रही तो एक दिन हम मेजोरिटी से भी मेजॉरिटी हासिल कर लेंगे।' इससे पहले उन्होंने कहा, 'मुसलमान पश्चिम बंगाल में 33% और भारत में 17% हैं। अल्लाह ने चाहा तो हम मेजोरिटी बन जाएंगे।' फिरहाद हकीम के शब्दों को तौलिये, इसकी गहराई को समझने का प्रयास कीजिये। तालीम हासिल करने को लेकर किसी को क्या दिक्कत हो सकती है लेकिन जब वह यह कहते हैं, '... और अल्लाह की मेहरबानी से एक दिन हम यह ताकत हासिल कर ही लेंगे।'

'ताकत' किस गुप्त एजेंडे के लिए?

सवाल यही उठता है कि वह मुसलमानों के मेजोरिटी हासिल करने के बाद किस 'ताकत' की तरफ अपने कौम को इशारा कर रहे हैं। तो क्या यह माना जाए कि कोई गुप्त एजेंडा इन लोगों के बीच लगातार काम कर रहा है, जिसकी तरफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS), भारतीय जनता पार्टी (BJP), विश्व हिंदू परिषद (VHP) व बजरंग दल तथा अन्य धर्मों के विद्वान और धर्माचार्य आदि समय-समय पर बताते-चेताते हुए देश और समाज को सचेत करते रहे हैं। और जिसके लिए देश की सभी जातियों और धर्मों के लोगों को सक्रियता के साथ खड़ा होने की जरूरत आ गई है। 

भले ही TMC के शीर्ष नेतृत्व ने अपने पार्टी के ऐसे नेताओं के बोल और इरादों की तरफ से अपनी आंखें मूंद ली हों, पर जब संविधान की शपथ लेकर मंत्री बनने वाला व्यक्ति ऐसी बात करता है तो सवाल उठेंगे ही।


#टीएमसी #बीजेपी #विश्व हिंदू परिषद #वीएचपी #आरएसएस #कोलकाता #वेस्ट बेंगल #ममता बनर्जी #ममता सरकार #फिरहाद हकीम #मिनिस्टर फिरहाद हकीम #मुसलमान #मेजोरिटी #माइनरिटी #सनातन धर्म

#TMC #BJP #Vishwa Hindu Parishad #VHP #RSS #Kolkata #West Bengal #Mamata Banerjee #Mamata Sarkar #Firhad Hakim #Minister Firhad Hakim #Muslim #Majority #Minority #Sanatan Dharma



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा