Video - 'रामायण' और 'महाभारत' का कुवैत में अरबी स्वरूप देखकर प्रफुल्लित हो उठे प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मिडिल ईस्ट के देश कुवैत पहुंचे। यहां पर उनका कुवैत के अमीर और प्रिंस क्राउन ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर जब प्रधानमंत्री मोदी के सामने 'रामायण' और 'महाभारत' का अरबी अनुवाद पुस्तक के रूप में सामने आया तो वह प्रफुल्लित हो उठे। 43 साल बाद भारतीय प्रधानमंत्री कुवैत की यात्रा पर पहुंचे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बाबत अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट कर कहा, 'मुझे "रामायण" और "महाभारत" का अरबी अनुवाद देखकर खुशी हुई। मैंने उनके अनुवाद और प्रकाशन में अब्दुल्ला अल बरुन और अब्दुल लतीफ अल नसीफ के प्रयासों की सराहना की। उनकी पहल दुनिया भर में भारतीय संस्कृति की लोकप्रियता पर प्रकाश डालती है।'

अब्दुल्ला अल बरून ने 'रामायण' और 'महाभारत' दोनों का अरबी में अनुवाद किया है, जबकि अब्दुल लतीफ अल नसीफ ने 'रामायण' और 'महाभारत के अरबी संस्करण प्रकाशित किए हैं। रामायण और महाभारत के अरबी संस्करण के अनुवादक और प्रकाशक ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के दोनों पुस्तकों पर ऑटोग्राफ भी लिये ।

#PM #Modi #Indian Citizen #Goswami Tulsidas #Tulsidas #Ram #Krishna #India #Ramayana #Mahabharata #Arabic version #Kuwait #Ramayana Mahabharata Arabic translation #Narendra Modi #Indian Prime Minister #Indian PM #Indian

#पीएम #मोदी #इंडियन सिटिजन #गोस्वामी तुलसीदास #तुलसीदास #राम #कृष्ण #भारत #रामायण #महाभारत #अरबी संस्करण #कुवैत #रामायण महाभारत अरबी अनुवाद # नरेंद्र मोदी #भारतीय प्रधानमंत्री #भारतीय पीएम #भारतीय


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा