संदेश

देश के 14वें उप राष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़, वकालत से सियासत तक सफर तय किया

चित्र
नई दिल्ली। देश के 14वे उप राष्ट्रपति पद की पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को शपथ ली। जगदीप धनखड़ को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 71 वर्षीय धनखड़ ने हिन्दी में ईश्वर के नाम पर शपथ ली। शपथ लेने के बाद उन्होंने जैसे ही हस्ताक्षर किए, राष्ट्रपति ने कहा, ‘बहुत-बहुत बधाई।’ शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, निवर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, विधानसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा  भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी नेता और सरकार के मंत्री मौजूद थे। पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी सहित विपक्ष के भी कई बड़े नेता इस अवसर पर मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर धनखड़ को बधाई दी और उनके सफल और उपयोगी कार्यकाल की कामना की। शपथ ग्रहण करने से पहले धनखड़ ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। बापू के स्मारक पर जाने के बाद धनखड़ ने ट्वी...

प्रधानमंत्री मोदी ने बंधवाई राखी, बच्चों को दिया तिरंगा

चित्र
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर बालिकाओं से राखी बंधवाई। उन्होंने इस अवसर पर सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं दीं। राखी बंधवाने के बाद सभी को राष्ट्रीय ध्वज देकर जोश बढ़ाया। अपने सरकारी आवास पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें राखी बांधने को लेकर उत्सुक बालिकाओं से रक्षा सूत्र बंधवाने के दौरान बातचीत भी की। सभी को दुलराते-पुचकारते हुए प्रधानमंत्री मोदी उन्हें तिरंगा भेंट किया। बाद में उन्होंने इसको लेकर ट्वीट करते हुए कहा, ‘तिरंगे से हर भारतीय का खास रिश्ता है। आज पहले मेरे युवा मित्रों को तिरंगा दिया। उनके चेहरे की मुस्कान सब कुछ कह जाती है। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर देशवासियों में जिस प्रकार का जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है, वह राष्ट्र की एकता और अखंडता की अटूट भावना का प्रतीक है। यह भावना अमृतकाल में भारतवर्ष को एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाली है।’

बिहार में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी बने डिप्टी सीएम

चित्र
  राज्यपाल फागू चौहान ने दोनों नेताओं को राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई  पटना/नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार ने मंगलवार को इस्तीफा देने के 24 घंटे के अंदर ही बुधवार को आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी शपथ ली। तेजस्वी महागठबंधन की सरकार में उप मुख्यमंत्री होंगे। राज्यपाल फागू चौहान ने दोनों नेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्हें सात दलों के महागठबंधन के विधायकों ने अपना नेता चुना और फिर सभी के समर्थन से उन्होंने नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया था। करीब 21 महीने बाद दोबारा बिहार में सरकार बनाने वाले महागठबंधन के साथ 164 विधायक हैं। इनमें आरजेडी के 79, जेडीयू के 45, कांग्रेस के 19, भाकपा माले के 12, सीपीआई और सीपीएम के दो-दो विधायकों के अलावा एक निर्दल विधायक शामिल हैं। राजभवन में मुख्यमंत्री के बाद तेजस्वी ने पद की शपथ ली और नीतीश कुमार का पैर छूकर आशीर्वाद ल...

‘गालीबाज नेता’ श्रीकांत त्यागी मेरठ से पकड़ा गया, पुलिस टीम को 03 लाख का इनाम देने का ऐलान

चित्र
लखनऊ। गौतम बुद्धनगर के नोयडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में महिला के साथ अभ्रद व्यवहार करने और गालियां देने का वीडियो वायरल होने के बाद फरार ‘गालीबाज नेता’ श्रीकांत त्यागी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यूपी, दिल्ली और उत्तराखंड तक में तलाश रही पुलिस ने उसे मेरठ से पकड़ा। उसे गिरफ्तार करने के बाद नोयडा लाया गया, जहां पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने मीडिया को उसके पकड़ने जाने के लिए चलाये गए अभियान की जानकारी दी। श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस ने झंडा लगी जिस कार को पकड़ा है, उस पर उत्तर प्रदेश सचिवालय का कार पास भी लगा हुआ मिला। पुलिस का कहना है कि छानबीन में यह सामने आया है कि ऐसा कोई पास जारी नहीं हुआ है। उसने अपनी कार पर फर्जी पास लगाया हुआ था। इस मामले में शातिर श्रीकांत त्यागी पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है। लगातार बदल रहा था ठिकाना  पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के दौरान त्यागी के तीन साथियों को भी पकड़ा है। उन सभी पर भी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक नोयडा से फरार होने के बाद उसने दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ जाने की कोशिश की पर मौका नहीं मिलने पर वह उत्तराखंड भाग ...

नीतीश 10 अगस्त को बिहार के आठवीं बार बनेंगे मुख्यमंत्री, तेजस्वी होंगे डिप्टी सीएम

चित्र
 बिहार में महागठबंधन की सरकार में कांग्रेस और जीतन राम मांझी की पार्टी के भी नेता मंत्री बनेंगे पटना/नई दिल्ली। बिहार में एक बार फिर महागठबंधन की सरकार बुधवार 10 अगस्त को शपथ लेगी। जनता दल यूनाइटेड के संस्थापक अध्यक्ष और राज्य के 07 बार मुख्यमंत्री रह चुके नीतीश कुमार अब 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। उनकी सरकार में 79 विधायकों वाले राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव दूसरी बार डिप्टी सीएम बनेंगे। राज्यपाल फागू चौहान को मंगलवार को एक निर्दल सहित 07 पार्टियों के 164 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपने के बाद नीतीश कुमार को एक बार फिर बिहार में सरकार बनाने का न्योता दे दिया गया है। राज्यपाल फागू चौहान 10 अगस्त को नीतीश कुमार और महागठबंधन के अन्य नेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। महागठबंधन की सरकार में कांग्रेस के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' के विधायक भी शपथ ग्रहण करेंगे।

नीतीश ने तेजस्वी संग राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया, 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा

चित्र
महागठबंधन के साथ एक निर्दल सहित 07 पार्टियों के विधायक पटना/नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद महागठबंधन के नेता चुने गए नीतीश कुमार बिहार में अगली सरकार बनाने के लिए मंगलवार शाम को दोबारा राजभवन पहुंचे। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के साथ राज्यपाल फागू चौहान के मिलकर उन्होंने राज्य में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। महागठबंधन की सरकार बनाने संबंधी विधायकों का समर्थन का पत्र भी सौंपा। महागठबंधन के विधायकों का यह है गणित  कार्यवाहक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि महागठबंधन में निर्दलीय को मिलाकर 164 विधायकों समेत 07 पार्टियां हैं। इस दौरान उनके साथ महागठबंधन के साथी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी थे। महागठबंधन में आरजेडी के 79, जेडीयू के 45, कांग्रेस के 19, तीन वामपंथी दलों सीपीआई, सीपीएम और माले के 16, जीतन राम मांझी पार्टी हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा हम के 04 और 01 निर्दलीय विधायक हैं। इन्हीं के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा गया है।   ‘जेडीयू को तोड़ने में लगी थी  भाजपा ’ इससे पहले कार्यवाहक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया के सवालो...

मंत्री राकेश सचान को अदालत ने सजा सुनाई

चित्र
लखनऊ। कानपुर की अदालत ने तीन दशक से ज्यादा पुराने आर्म्स एक्ट के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को एक साल की सजा सुनाई है। उन पर 1500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इस मामले में उनकी जमानत अर्जी स्वीकार करते हुए उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया है। अब इस फैसले को सत्र न्यायालय में चुनौती दी जाएगी।   सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान पर सन 1991 के इस आर्म्स एक्ट के मामले में बीती 06 अगस्त को दोषी ठहराए जाने के बाद संबंधित अदालत से भाग जाने का आरोप भी लगाया गया है। इस मामले में रीडर ने मुकदता दर्ज करने के लिए पुलिस में तहरीर भी दे रखी है। शनिवार 06 अगस्त को 31 साल पुराने आर्म्स एक्ट इस मामले में दोषी पाए जाने के बाद राज्य के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान पर कथित तौर पर अदालत के आदेश की मूल प्रति लेकर भागने का आरोप लगने के बाद खलबली मच गई थी।