नीतीश 10 अगस्त को बिहार के आठवीं बार बनेंगे मुख्यमंत्री, तेजस्वी होंगे डिप्टी सीएम
- बिहार में महागठबंधन की सरकार में कांग्रेस और जीतन राम मांझी की पार्टी के भी नेता मंत्री बनेंगे
पटना/नई दिल्ली। बिहार में एक बार फिर महागठबंधन की सरकार बुधवार 10 अगस्त को शपथ लेगी। जनता दल यूनाइटेड के संस्थापक अध्यक्ष और राज्य के 07 बार मुख्यमंत्री रह चुके नीतीश कुमार अब 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। उनकी सरकार में 79 विधायकों वाले राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव दूसरी बार डिप्टी सीएम बनेंगे।
राज्यपाल फागू चौहान को मंगलवार को एक निर्दल सहित 07 पार्टियों के 164 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपने के बाद नीतीश कुमार को एक बार फिर बिहार में सरकार बनाने का न्योता दे दिया गया है। राज्यपाल फागू चौहान 10 अगस्त को नीतीश कुमार और महागठबंधन के अन्य नेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। महागठबंधन की सरकार में कांग्रेस के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' के विधायक भी शपथ ग्रहण करेंगे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें