प्रधानमंत्री मोदी ने बंधवाई राखी, बच्चों को दिया तिरंगा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर बालिकाओं से राखी बंधवाई। उन्होंने इस अवसर पर सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं दीं। राखी बंधवाने के बाद सभी को राष्ट्रीय ध्वज देकर जोश बढ़ाया।

अपने सरकारी आवास पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें राखी बांधने को लेकर उत्सुक बालिकाओं से रक्षा सूत्र बंधवाने के दौरान बातचीत भी की। सभी को दुलराते-पुचकारते हुए प्रधानमंत्री मोदी उन्हें तिरंगा भेंट किया। बाद में उन्होंने इसको लेकर ट्वीट करते हुए कहा, ‘तिरंगे से हर भारतीय का खास रिश्ता है। आज पहले मेरे युवा मित्रों को तिरंगा दिया। उनके चेहरे की मुस्कान सब कुछ कह जाती है। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर देशवासियों में जिस प्रकार का जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है, वह राष्ट्र की एकता और अखंडता की अटूट भावना का प्रतीक है। यह भावना अमृतकाल में भारतवर्ष को एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाली है।’

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा