‘गालीबाज नेता’ श्रीकांत त्यागी मेरठ से पकड़ा गया, पुलिस टीम को 03 लाख का इनाम देने का ऐलान

लखनऊ। गौतम बुद्धनगर के नोयडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में महिला के साथ अभ्रद व्यवहार करने और गालियां देने का वीडियो वायरल होने के बाद फरार ‘गालीबाज नेता’ श्रीकांत त्यागी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। यूपी, दिल्ली और उत्तराखंड तक में तलाश रही पुलिस ने उसे मेरठ से पकड़ा। उसे गिरफ्तार करने के बाद नोयडा लाया गया, जहां पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने मीडिया को उसके पकड़ने जाने के लिए चलाये गए अभियान की जानकारी दी।

श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस ने झंडा लगी जिस कार को पकड़ा है, उस पर उत्तर प्रदेश सचिवालय का कार पास भी लगा हुआ मिला। पुलिस का कहना है कि छानबीन में यह सामने आया है कि ऐसा कोई पास जारी नहीं हुआ है। उसने अपनी कार पर फर्जी पास लगाया हुआ था। इस मामले में शातिर श्रीकांत त्यागी पर एक और एफआईआर दर्ज की गई है।

लगातार बदल रहा था ठिकाना 

पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के दौरान त्यागी के तीन साथियों को भी पकड़ा है। उन सभी पर भी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक नोयडा से फरार होने के बाद उसने दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ जाने की कोशिश की पर मौका नहीं मिलने पर वह उत्तराखंड भाग गया था। वहां वह हरिद्वार और ऋषिकेश तक गया। वह लगातार अपना ठिकाना बदल कर इधर-उधर बचने के लिए भाग रहा था। श्रीकांत त्यागी को गिरफ्तार करने वाली टीम को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने दो लाख रुपये और पुलिस महानिदेशक देवेन्द्र सिंह चौहान ने एक लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

लोक चौपाल में रामकथा का वैश्विक सन्दर्भ और मॉरीशस पर चर्चा