देश के 14वें उप राष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़, वकालत से सियासत तक सफर तय किया
नई दिल्ली। देश के 14वे उप राष्ट्रपति पद की पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को शपथ ली। जगदीप धनखड़ को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 71 वर्षीय धनखड़ ने हिन्दी में ईश्वर के नाम पर शपथ ली। शपथ लेने के बाद उन्होंने जैसे ही हस्ताक्षर किए, राष्ट्रपति ने कहा, ‘बहुत-बहुत बधाई।’ शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, निवर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, विधानसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी नेता और सरकार के मंत्री मौजूद थे। पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी सहित विपक्ष के भी कई बड़े नेता इस अवसर पर मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर धनखड़ को बधाई दी और उनके सफल और उपयोगी कार्यकाल की कामना की। शपथ ग्रहण करने से पहले धनखड़ ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। बापू के स्मारक पर जाने के बाद धनखड़ ने ट्वी...