संदेश

बच्चों से भरी स्कूली बस गड्ढे में पलटी

चित्र
    घायल बच्चों को भेजा गया अस्पताल लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के गोगहरा कम्हरिया गांव मे आज एक स्कूल बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। जिसमें ड्राइवर के साथ मौजूद दो अन्य स्टाफ के लोगों के साथ लगभग एक दर्जन बच्चे घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने घायल बच्चों को आनन-फानन प्राइवेट वाहनों से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया और कुछ बच्चों को निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया। सूचना पाकर मौके पर प्रशासन और पुलिस घटनास्थल पहुंचकर बच्चों की मदद की। मामले में जांच की जा रही है। इस घटना को लेकर एआरटीओ प्रशासन की ओर से स्कूल प्रबंधक शिवेन्द्र सिंह और बस चालक तूफानी के खिलाफ बबुरी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। जानकारी के मुताबिक बस में आरबीएस स्कूल के बच्चे थे। यह बस लगभग 15 साल पुरानी है। इसका परमिट और बीमा दोनों 2023 में ही समाप्त हो गया था। परिवहन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुई स्कूल बस पर "आरबीएस स्कूल कम्हरिया चकिया चंदौली" लिखा हुआ है।

डीएम ने RI को सस्पेंड किया, ARTO पर कार्रवाई करने को शासन को लिखा

चित्र
अभिभावकों की शिकायत पर डीएम शिवशरणप्पा ने की कार्रवाई लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में स्कूलों की बसों की फिटनेस जांच चेकिंग अभियान के दौरान एआरटीओ विवेक कुमार शुक्ला की टीम ने चार स्कूली बसों को बिना फिटनेस सड़क पर चलते पाये जाने पर दो का चालान और दो बसों को सीज कर दिया। स्कूली बसों पर हुई कार्रवाई से बेहाल बच्चों के अभिभावकों ने जिलाधिकारी से संपर्क साधा और उन्हें बच्चों के भूखे प्यासे होने की जानकारी दी। डीएम शिवशरणप्पा ने अभिभावकों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग के संभागीय निरीक्षक (आरआई) गुलाब चंद्र को सस्पेंड कर दिया। साथ ही एआरटीओ के खिलाफ कार्रवाई करने को शासन को पत्र भेजा है।  स्कूल की बसों के साथ हुई इस कार्रवाई जानकारी जब बच्चों के परिजनों को हुई तो वह भागते-दौड़ते हुए पुलिस लाइन पहुंचे। उन्होंने कहा यह बच्चे भूख और प्यास से तड़प रहे हैं, इनको छोड़ दीजिए लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं थे। इसके बाद अभिभावकों ने डीएम को टेलीफोन से पूरा मामला अवगत कराया। जिसमें श्रीजी इंटर कॉलेज की दो बसें थीं। एआरटीओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत...

टैक्सी चालक की पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस कमिश्नर ने टीएसआई को किया सस्पेंड

चित्र
कमता चौराहा पर फिर एक ड्राइवर की पुलिस ने की पिटाई, वाहन खड़ाकर पानी लेने गया था चालक लखनऊ। राजधानी के कमता चौराहे पर टैक्सी चालक को पुलिस द्वारा पिटाई करने का वीडियो वायरल होने का पुलिस कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए टीएसआई राजेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने चार्ज संभालते के बाद पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए थे कि किसी तरह की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीते दिनों कमता पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने एक बस चालक की बेरहमी से पिटाई की थी। यह मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि फिर से कमता चौराहे के पास की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कमता पुलिस चौकी मामले में पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई थी, उन्हें लाइन हाजर कर दिया गया था।  वायरल हो रहे वीडियो मे साफ दिख रहा है कि एक टैक्सी चालक सड़क किनारे वाहन खड़ा कर पानी लेने जा रहा है। तभी चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी की नजर पड़ी और वहां वाहन खड़ा करने पर उसे डंडे से पीट दिया गया।  हालांकि वायरल वीडियो में चालक की बदजुबानी भी साफ-साफ सुनाई पड़ रही है। आशंका है कि किसी वजह से उसने टीएसआ...

बेदीराम को सपा MLA बताकर पल्ला झाड़ने वाले राजभर ने अब पेपर लीक गैंग के सरगना को बताया सुभासपा विधायक

चित्र
लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर मंगलवार को पेपर लीक गैंग के सरगना बेदीराम के साथ मुलाकात करते और फोटो खिंचवाते दिखे। जून में NEET का पेपर लीक होने के बाद देशभर में मचे बवाल के बीच बेदीराम का नाम भी उत्तर भारत के पेपर लीक गैंग के सरगना के रूप में सुर्खियों में सामने आया था। तब बेदीराम का पेपर लीक करवाने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। विवाद बढ़ने पर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बेदीराम से पल्ला झाड़ते हुए उसे अपनी पार्टी में सपा का विधायक बताकर विवाद से किनारा करने की कोशिश की थी। राजभर का कहना था कि सपा के कहने पर बेदीराम को उन्होंने अपनी पार्टी से टिकट देकर विधायक का चुनाव लड़वाया था। ऐसा ही सुभासपा अध्यक्ष राजभर ने माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की योगी सरकार की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी होने पर भी कहा था। अब्बास अंसारी को लेकर राजभर ने तब यह कहा था कि वह सपा का विधायक है। उन्होंने उसे सिर्फ अपनी पार्टी से टिकट देकर चुनाव लड़वाया है। बेदीराम से 23 जुलाई को मिलने के बाद ओमप्रकाश राजभर ने अपने अधिकृत X (ट्विटर) हैंडल स...

नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई शपथ

चित्र
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नवनिर्वाचित विधायक सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आज विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में नवनिर्वाचित चार विधायकों को विधानसभा की शपथ दिलाई। अध्यक्ष सतीश महाना ने अपने कार्यालय कक्ष में नवनिर्वाचित विधायकों ददरौल शाहजहांपुर से अरविंद कुमार सिंह, लखनऊ पूर्व से ओपी श्रीवास्तव, गैसड़ी बलरामपुर से राकेश कुमार यादव तथा दुद्धी सोनभद्र से विजय सिंह को शपथ दिलाई। इस अवसर पर अध्यक्ष ने उन्हें संविधान एवं विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली 2023 की प्रति भेंट की। विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि वह विधानसभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब और सार्वजनिक जीवन में यशस्वी हों। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नवनिर्वाचित विधायक सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे व अन्...

बसों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर, यात्रियों की मौत का जिम्मेदार कौन?

चित्र
दोनों बसों में 100 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें 4 की मौत, 50 घायलों को भेजा गया अस्पताल मुख्यमंत्री के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे संबंधित विभाग के आला अफसर, भुगत रही जनता लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक माह के अंदर एक के बाद एक सड़क हादसे मे कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। आज सुबह रामपुर जिले में फिर एक दर्दनाक बस हादसा सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस में सवार लोग हरिद्वार से वापस सीतापुर जा रहे थे। इसी दौरान मिलक हाइवे पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने दोनों बसों में आमने- सामने भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में लगभग 50 यात्रियों के घायल होने के साथ 4 लोगों की मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। सवाल यह उठ रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद ऐसी घटनाओं को रोकने के जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही के कारण होने वाली इन दुर्घटनाओं का जिम्मेदार कौन है? रूट डायवर्जन के कारण रॉन्ग साइड आ रही थी   प्राइवेट बस  पूरा मामला रामपुर जिले में थाना मिलक नगर का है। यहां से गुजरने वाले दिल्...

अयोध्या, मथुरा और काशी में धरातल पर उतरी 6.5 हजार करोड़ की परियोजनाएं

चित्र
जीबीसी 4.0 में शुभारंभ के बाद अब तेजी से साकार हो रहीं निवेश परियोजनाएं  जीबीसी 4.0 में तीनों धार्मिक स्थलों के लिए हुआ था 50 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ   योगी सरकार में धार्मिक आस्था के साथ-साथ निवेश का भी प्रतीक बन रहे अयोध्या, मथुरा और काशी  लखनऊ। राम नगरी अयोध्या, श्रीकृष्ण का जन्मस्थान मथुरा और भगवान शिव का धाम काशी (वाराणसी) देश की आस्था के साथ-साथ अब निवेश के बड़े गंतव्य का भी प्रतीक बन गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में इसी वर्ष फरवरी माह में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0) के माध्यम से इन धार्मिक स्थलों में जिन निवेश की परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया था, 5 माह के अंदर उनमें से 6.5 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू हो चुकी हैं। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) 4.0 के दौरान इन तीनों धार्मिक स्थलों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 50 हजार करोड़ रुपये की 11 हजार परियोजनाओं का शुभारंभ किया था। इनमें से योगी सरकार 5 माह के अंदर अब तक 6578 करोड़ रुपये की 277 परियोजनाओं को धरातल पर उतारने में सफल रही ह...