टैक्सी चालक की पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस कमिश्नर ने टीएसआई को किया सस्पेंड
- कमता चौराहा पर फिर एक ड्राइवर की पुलिस ने की पिटाई, वाहन खड़ाकर पानी लेने गया था चालक
लखनऊ। राजधानी के कमता चौराहे पर टैक्सी चालक को पुलिस द्वारा पिटाई करने का वीडियो वायरल होने का पुलिस कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए टीएसआई राजेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने चार्ज संभालते के बाद पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए थे कि किसी तरह की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीते दिनों कमता पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने एक बस चालक की बेरहमी से पिटाई की थी। यह मामला ठंडा भी नहीं पड़ा कि फिर से कमता चौराहे के पास की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कमता पुलिस चौकी मामले में पांच पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई थी, उन्हें लाइन हाजर कर दिया गया था।
वायरल हो रहे वीडियो मे साफ दिख रहा है कि एक टैक्सी चालक सड़क किनारे वाहन खड़ा कर पानी लेने जा रहा है। तभी चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मी की नजर पड़ी और वहां वाहन खड़ा करने पर उसे डंडे से पीट दिया गया।
हालांकि वायरल वीडियो में चालक की बदजुबानी भी साफ-साफ सुनाई पड़ रही है। आशंका है कि किसी वजह से उसने टीएसआई के गुस्से को भड़काया हो और इस तरह के कृत्य को मजबूर किया हो। बीच सड़क पर वाहन खड़ा करने से मना करने और जाम लगने की आशंका से टीएसआई को गुस्सा आया होगा। फिलहाल पुलिस कमिश्नर ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए टीएसआई राजेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें