डीएम ने RI को सस्पेंड किया, ARTO पर कार्रवाई करने को शासन को लिखा
- अभिभावकों की शिकायत पर डीएम शिवशरणप्पा ने की कार्रवाई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में स्कूलों की बसों की फिटनेस जांच चेकिंग अभियान के दौरान एआरटीओ विवेक कुमार शुक्ला की टीम ने चार स्कूली बसों को बिना फिटनेस सड़क पर चलते पाये जाने पर दो का चालान और दो बसों को सीज कर दिया। स्कूली बसों पर हुई कार्रवाई से बेहाल बच्चों के अभिभावकों ने जिलाधिकारी से संपर्क साधा और उन्हें बच्चों के भूखे प्यासे होने की जानकारी दी। डीएम शिवशरणप्पा ने अभिभावकों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग के संभागीय निरीक्षक (आरआई) गुलाब चंद्र को सस्पेंड कर दिया। साथ ही एआरटीओ के खिलाफ कार्रवाई करने को शासन को पत्र भेजा है।
स्कूल की बसों के साथ हुई इस कार्रवाई जानकारी जब बच्चों के परिजनों को हुई तो वह भागते-दौड़ते हुए पुलिस लाइन पहुंचे। उन्होंने कहा यह बच्चे भूख और प्यास से तड़प रहे हैं, इनको छोड़ दीजिए लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं थे। इसके बाद अभिभावकों ने डीएम को टेलीफोन से पूरा मामला अवगत कराया। जिसमें श्रीजी इंटर कॉलेज की दो बसें थीं। एआरटीओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा गया। दोनों बसों में लगभग 125 बच्चे सवार थे।
डीएम ने मामले काे संज्ञान में लेते हुए गुलाब चंद्र को सस्पेंड कर दिया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) विवेक कुमार शुक्ला के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही के लिए शासन को पत्र भेज दिया है। चित्रकूट डीएम ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही कार्यवाही करते हुए एआरटीओ के खिलाफ शासन को पत्र भेजा दिया गया है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें