नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई शपथ


  • विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नवनिर्वाचित विधायक सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आज विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में नवनिर्वाचित चार विधायकों को विधानसभा की शपथ दिलाई। अध्यक्ष सतीश महाना ने अपने कार्यालय कक्ष में नवनिर्वाचित विधायकों ददरौल शाहजहांपुर से अरविंद कुमार सिंह, लखनऊ पूर्व से ओपी श्रीवास्तव, गैसड़ी बलरामपुर से राकेश कुमार यादव तथा दुद्धी सोनभद्र से विजय सिंह को शपथ दिलाई।

इस अवसर पर अध्यक्ष ने उन्हें संविधान एवं विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली 2023 की प्रति भेंट की। विधानसभा अध्यक्ष ने सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि वह विधानसभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब और सार्वजनिक जीवन में यशस्वी हों। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नवनिर्वाचित विधायक सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा