संदेश

नवंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भक्तमाल के सुमेरू हैं तुलसी : रमाकांत गोस्वामी

चित्र
कथा के द्वितीय दिवस तुलसी दास का चरित गान, भजन संकलन रसनिधि का लोकार्पण, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महिला आयोग उपाध्यक्ष अपर्णा यादव भी हुए शामिल लखनऊ। राधा स्नेह दरबार द्वारा आयोजित भक्तमाल कथा के द्वितीय दिवस कथा प्रवक्ता रमाकान्त गोस्वामी ने कहा कि तुलसीदास भक्त सम्राट हैं। जैसे कामी को स्त्री, लोभी को धन प्रिय है वैसी प्रियता रघुनाथ से हो वे ऐसे प्रार्थी हैं। नाभादास जी ने उन्हें भक्तमाल का सुमेरू कहा है।  गोमती तट स्थित खाटूश्याम मन्दिर में श्रद्धालुओं को संत तुलसीदास का चरित्र सुनाया। जन्म, शिक्षा, वैराग्य और उनके जीवन के प्रसंगों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके जैसा समन्वय कहीं नहीं है। कथा के दौरान श्री गोस्वामी ने कहा कि प्रभु राम के चार मित्रों में भरत क्षत्रिय हैं, निषादराज शूद्र, सुग्रीव वैश्य और विभीषण ब्राह्मण हैं। जातिगत जनगणना की आवश्यकता नहीं, सबको मिलकर रहने की आवश्यकता है।  कथा श्रवण करने पहुंचीं राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने भजन भी गाया। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने व्यास पीठ का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर राधा स्नेह दरबार द्वारा प्रकाश...

बच्चों को दी अवसर पहचानने की सीख, दादी-नानी की कहानी का 63वां आयोजन

चित्र
लखनऊ। बच्चों को प्रेरक कथा के माध्यम से नैतिक शिक्षा प्रदान करने के अभियान के तहत शुक्रवार को सीतापुर रोड के पुरनिया स्थित हजारीलाल माध्यमिक विद्यालय में बच्चों ने कहानी सुनी। लोक संस्कृति शोध संस्थान की श्रृंखला दादी नानी की कहानी के 63वें आयोजन में स्टोरीमैन जीतेश श्रीवास्तव ने बच्चों को 'अवसर को पहचानो' नामक कहानी सुनायी और उस पर आधारित प्रश्न भी पूछे। कार्यक्रम की शुरुआत कठिन वाक्यों के उच्चारण अभ्यास से हुई। कथा के माध्यम से बच्चों को बताया गया कि मनुष्य की सहायता करने के लिए ईश्वर अवसर के रूप में सामने आते हैं। अवसर का लाभ उठाने से जो चूक जाते हैं उन्हें सफलता नहीं मिलती। लेखक राजनारायन वर्मा ने बच्चों को निरंतर अभ्यास से होने वाले लाभ बताये।  हजारीलाल माध्यमिक विद्यालय के पूर्व छात्र एवं समाजसेवी शैलेन्द्र मौर्य ने भी अपने विचार साझा किये। इसके पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्य चन्द्रप्रभा सिंह, उपप्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र मौर्य ने कथा प्रस्तोता समूह का स्वागत किया।  इस अवसर पर संस्थान की सचिव डॉ. सुधा द्विवेदी, कैप्टन प्रखर गुप्त, डॉ. एस.के.गोपाल के साथ ही विद्यालय के अध्...

उद्धव के अवतार हैं सूरदास : रमाकांत गोस्वामी

चित्र
तुलसी यात्रा संग शुरू हुई भक्तमाल कथा, पहले दिन सूरदास के चरित का बखान, भजनों पर झूमीं राधा स्नेह दरबार की सखियां लखनऊ। राधा स्नेह दरबार की ओर से लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय भक्तमाल कथा का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। गोमती तट स्थित खाटूश्याम मन्दिर में कथा के पहले दिन कथा प्रवक्ता ब्रजभक्त वैष्णवाचार्य रमाकान्त गोस्वामी ने संत सूरदास के चरित का बखान किया। इसके पूर्व राधा स्नेह दरबार की अध्यक्ष बिन्दू बोरा के साथ सैकड़ों सखियों ने झूमते गाते भव्य तुलसी यात्रा निकाली जो बीरबल साहनी मार्ग स्थित पंचमुखी हनुमान मन्दिर से श्याम मन्दिर पहुंची। कथा की शुरुआत सनातन संस्कृति की रक्षा में राजमाता अहिल्याबाई होल्कर के लोक अवदान पर चर्चा के साथ हुई। आचार्य रमाकान्त गोस्वामी ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति, अपने संत और अपने ग्रन्थों के बारे में जानना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान ने स्वयं अपने भक्तों की कथा रचना करवाई और नाभादास जी ने भक्तमाल ग्रन्थ में चारों युग के सन्तों का चरित वर्णन किया।  भक्त के लक्षण का वर्णन करते हुए श्री गोस्वामी ने दृष्टान्तों के माध्यम से ...

नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में 5 दिसंबर को दिया जाएगा चौधरी चरण सिंह पुरस्कार

चित्र
  लखनऊ। किसान ट्रस्ट 21 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री और दिग्गज किसान नेता चौधरी चरण सिंह की स्मृति में नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में चौधरी चरण सिंह पुरस्कार प्रदान करेगा। पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किये जाएंगे। इसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर है।  किसान ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी भोला शंकर शर्मा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह द्वारा जनहित में किये गये कार्यों के प्रति सम्मान व्यक्त करने एवं उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ट्रस्ट 21 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह पुरस्कार (सीसीएस अवार्ड्स) की शुरुआत कर रहा है। यह सम्मान समारोह चौधरी चरण सिंह की जयन्ती 23 दिसम्बर के उपलक्ष्य में हर साल दिसंबर माह में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट कृषि रत्न, सेवा रत्न और कलम रत्न नामक तीन श्रेणियों में कुल चार पुरस्कार देगा। कृषि के क्षेत्र में दो पुरस्कार दिये जाएंगे, जिसमें एक पुरस्कार खेती-किसानी में विशिष्ट कार्य करने वाले किसी किसान तथा दूसरा पुरस्कार किसी कृषि वैज्ञानिक अथवा संस्था को दिया जाएगा। दूसरी कैटेगरी में पुरस्कार ...

लोक चौपाल में जड़ों से जुड़ने का आह्वान

चित्र
डीजे की शोर में दब रहे पारम्परिक मंगल गीत सांस्कृतिक विरासत बचाने आगे आये समाज लखनऊ। सदियों पुरानी मंगल गीतों की परंपरा पर संकट है। पीढ़ियों से चले आ रहे ये गीत केवल उत्सव के गीत नहीं हैं बल्कि हमें सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने की कड़ी हैं। ये बातें वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रामबहादुर मिश्र ने लोक चौपाल में कहीं। बुधवार को इन्दिरा नगर स्थित ईश्वरधाम मन्दिर परिसर में लोक संस्कृति शोध संस्थान द्वारा कैसे बचे मंगल गीत परम्परा विषय पर आयोजित लोक चौपाल में वक्ताओं ने डीजे और फिल्मी गीतों के शोर में दबते परम्परागत लोक संगीत पर चिन्ता जतायी और बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत को नष्ट होने से बचाने के लिए समाज को सजग होने की अपील की। चौपाल के तीनों चौधरी विमल पंत, पद्मा गिडवानी और डॉ. रामबहादुर मिश्र ने मौखिक परंपरा में आ रहे गीतों को संकलित करने, लोक धुनों को रिकॉर्ड करने, पारंपरिक गीतों की सतत कार्यशालाएं आयोजित करने का सुझाव दिया। धर्म दर्शन न्यास के संस्थापक पं. बलराम मिश्र ने कहा कि भाषा और संस्कृति को बचाना है तो इसे व्यवहार में प्रयोग किया जाए। संस्थान की सचिव डा़ॉ. सुधा द्विवेदी ने विवाह के पारम्प...

'गोधरा' की कहानी पर्दे पर आई, फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ यूपी में टैक्स फ्री

चित्र
  सन 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी ने देखी 'द साबरमती रिपोर्ट, अभिनेता विक्रांत मैसी भी रहे मौजूद हर भारतवासी को देखनी चाहिए 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म : योगी फिल्म के माध्यम से सच देश की जनता के सामने लाया गया : मुख्यमंत्री लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने गुरुवार को बहुचर्चित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी। फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मैं "द साबरमती रिपोर्ट" की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस वास्तविक सच को देश की जनता के सामने फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी को "द साबरमती रिपोर्ट" फिल्म देखनी चाहिए और गोधरा के सच के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी ने फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री योगी ने कहा देश के खिलाफ और सरकारों के खिलाफ राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के लिए समाज में वैमनस्यता पैदा करने के लिए देश में जो कृत्य हुए हैं उसे देश की जनता को जानने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि...

राजधानी में होगा भक्तों का गुणगान : बिन्दू बोरा

चित्र
पांच दिवसीय भक्तमाल कथा 28 से, अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी को समर्पित आयोजन लखनऊ। राजधानी में भक्तिकालीन सन्तों की गाथा सुनाई जायेगी। राधा स्नेह दरबार के तत्वावधान में 28 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक भक्तमाल कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोग भक्ति कालीन सन्तों का चरित्र सुनेंगे। आयोजन लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी के उपलक्ष्य में उन्हें समर्पित है। प्रियदर्शिनी कालोनी स्थित विधायक कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त आशय की जानकारी देते हुए राधा स्नेह दरबार की अध्यक्ष बिन्दू बोरा ने बताया कि लखनऊ में सम्भवतः पहली बार भक्तमाल कथा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन प्रतिदिन सायं तीन बजे से छः बजे तक बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्रीश्याम मन्दिर परिसर में होगा।  श्रीमती बोरा ने बताया कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर ने आज से लगभग ढाई सौ वर्ष पूर्व काशी विश्वनाथ मंदिर, महाकालेश्वर मंदिर आदि द्वादश ज्योतिर्लिंगों समेत लगभग एक हजार से अधिक मन्दिरों का जीर्णोद्धार कराकर सनातन संस्कृति के संरक्षण का अभिनव कार्य किया था। राधा स्नेह दरबार की ओर से हम महिलाओं द्वारा उनकी त्रिशताब्दी पर...

उत्तर प्रदेश में शहर के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए बनाये जायेंगे सेटेलाइट बस स्टेशन

चित्र
शहर के बाहर बस स्टेशन बनाये जाने के लिए विचार-विमर्श के उपरान्त प्रस्ताव शासन को भेजें : अपर मुख्य सचिव परिवहन लखनऊ। अपर मुख्य सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वरलू की अध्यक्षता में आज परिवहन निगम के सभागार कक्ष में विभिन्न जनपदों के प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभागीय आरएम/एआरएम के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई। प्रमुख सचिव ने प्रदेश के प्रमुख शहरों में जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए ठोस रणनीति बनाए जाने के निर्देश दिए। एल वेंकटेश्वरलू ने कहा कि जिन शहरों में परिवहन निगम के बस स्टेशनों की अवस्थिति शहर के बीचोबीच है और उनकी वजह से शहरवासियों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है, ऐसी स्थिति में सैटलाइट बस स्टेशन को विकसित करने की आवश्यकता पर उन्होंने जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में आरएम/एआरएम, एडीएम व एसडीएम से संपर्क कर शहर के बाहर बस स्टेशनों को बनाए जाने की रणनीति पर कम करें। बस स्टेशनों के लिए जमीन की उपलब्धता या वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में प्रस्ताव शासन को शीघ्र भेजें। बैठक में विशेष सचिव परिवहन केपी सिंह, प्रबंध निदेशक परिवहन निगम मासूम अली सरवर सहित अन्य विभागीय अधि...

एटीएस निरीक्षक की पुस्तक 'ये जरूरी तो नहीं' ने सभी का ध्यान खींचा

चित्र
पुस्तक का विमोचन यूपी पुलिस मुख्यालय में असीम अरुण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग यूपी सरकार एवं प्रशांत कुमार पुलिस महानिदेशक यूपी ने किया लखनऊ। एके दुबे   उत्तर प्रदेश के पुलिस मुख्यालय गोमती नगर स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग में सोमवार को पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एटीएस लखनऊ में नियुक्त निरीक्षक संतोष तिवारी कौशिल की पुस्तक 'ये जरूरी तो नहीं' का विमोचन किया गया। पुस्तक का लोकार्पण मुख्य अतिथि असीम अरुण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), समाज कल्याण विभाग यूपी सरकार एवं प्रशांत कुमार पुलिस महानिदेशक यूपी ने किया।  इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण और डीजीपी प्रशांत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुलिस महानिदेशक ने पुस्तक के लेखक संतोष तिवारी कौशिल को उनकी इस प्रतिभा के लिए शुभकामनाएं दीं। कहा कि पुलिस विभाग में रहते हुए साहित्य का सृजन थोड़ा जटिल है लेकिन अगर व्यक्ति में संवेदनशीलता है तो वह अवश्य ही साहित्य सृजन भी कर सकता है। संतोष तिवारी कौशिल का राजकीय कार्य करते हुए...

मुंबई का बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : UP के बहराइच से मुख्य शूटर शिवा गौतम समेत पांच गिरफ्तार

चित्र
नानपारा कोतवाली क्षेत्र के हांडा बसहरी नहर पुलिया के पास से हुई गिरफ्तारी, नेपाल में शरण लिया था मुख्य शूटर, शरणदाता भी पुलिस की गिरफ्त में  बहराइच। महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अजीत पवार गुट के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करने में नामजद मुख्य शूटर शिव कुमार गौतम समेत पांच लोगों को मुंबई और यूपी एसटीएफ की टीम ने नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली में लिखापढ़ी के बाद सभी पांच आरोपियों को मुंबई पुलिस साथ लेकर चली गई है।  मुंबई के बांद्रा इलाके में बीती 14 अक्टूबर की शाम बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के गंडारा निवासी शिव कुमार उर्फ शिवा गौतम पुत्र बाल किशन मुख्य आरोपी था। वह नेपाल में शरण लिये हुए था। जिस पर मुंबई और यूपी एसटीएफ नजर रख रही थी। मुख्य अभियुक्त से कुछ लोग मिलने के लिए रविवार को रवाना हुए। शिव कुमार उर्फ शिवा गौतम के एक अन्य साथी के साथ रविवार को नानपारा क्षेत्र में हांडा बसेहरी नहर के निकट होने की सूचना मिली। जिस पर मुंबई एसटीएफ निरीक्षक सुनी...

बहराइच : महसी हिंसा के छह आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

चित्र
बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई थी हिंसा बहराइच। अजय त्रिपाठी हरदी थाना पुलिस ने पिछले महीने बहराइच जिले के महसी में हुई सांप्रदायिक हिंसा के कथित मुख्य साजिशकर्ता समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज करने के साथ ही उन पर ₹10,000 का इनाम घोषित कर दिया गया है। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई हिंसा मामले में मुख्य साजिशकर्ता शकील उर्फ बब्लू पुत्र हाजी मोहम्मद इब्राहिम व उन्माद फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पांच अन्य युवकों इरफान, फरहान रजा, हसीब, तौसीफ रजा और नूरानी को गिरफ्तार कर सभी को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है। इसी मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों सैफ अली, जावेद और शोएब पर 10 हजार रुपये का इनाम रखा गया है।  आगजनी, तोड़फोड़ और हिंसा बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र के महराजगंज कस्बे से बीती 13 अक्टूबर की शाम करीब पांच बजे दुर्गा विसर्जन के लिए जुलूस निकल रहा था। जुलूस जब कस्बा महराजगंज निवासी और आभूषण कारोबारी हामिद के घर के सामने पहुंचा, तो इसी दौरान डीजे को बंद कराने को लेकर...

भारत सनातनियों का देश और हिंदू राष्ट्र उनका अधिकार : शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती

चित्र
श्री गोवर्धनमठ पूरीपीठाधीश्वर श्रीमज्जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने श्री श्याम मंदिर में किया दर्शन एवं धर्मसभा लखनऊ। श्री गोवर्धनमठ पूरीपीठाधीश्वर श्रीमज्जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि सनातन धर्म ने विज्ञान और वैज्ञानिकों का मार्गदर्शन किया है।सभी के पूर्वज सनातनी वैदिक आर्य हिंदू थे। यह श्रीमद् भागवत और अन्य ग्रंथों के विश्लेषण से साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि यह देश सनातनियों का है और हिंदू राष्ट्र उनका अधिकार है। शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज शनिवार को लखनऊ में थे। यहां बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में महामंत्री रूपेश अग्रवाल ने ऋग्वेद पूर्वामनाय श्री गोवर्धनमठ पूरीपीठाधीश्वर श्रीमज्जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज की चरण वंदन करते हुए फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। यहां पर कार्यक्रम के दौरान शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने दर्शन और धर्मसभा ने हिंदू राष्ट्र की संकल्पना को साकार करने पर जोर दिया। शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने भक्तों के सनातन ध...

श्री चित्रगुप्त पूजा एवं कलम दवात पूजन का हुआ आयोजन

चित्र
मेधावी छात्र-छात्राओं एवं वरिष्ठ कायस्थ जन का हुआ सम्मान बहराइच। श्री चित्रगुप्त जयंती व यम द्वितीया के अवसर पर शहर के बशीरगंज स्थित श्री चित्रगुप्त मन्दिर में भगवान चित्रगुप्त पूजा, कलम दवात पूजन, मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं वरिष्ठ जनों के अभिनंदन कार्यक्रम का एवं विचार गोष्ठी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष श्रवण निगम ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोण्डा से आये अजय शंकर श्रीवास्तव बंटी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान चित्रगुप्त एवं उनके बारह पुत्रों की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ। रविवार को शहर स्थित श्री चित्रगुप्त मन्दिर में चित्रगुप्त पूजा, कलम दवात पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं प्रोफेशनल कोर्सेस में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र देकर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज के संरक्षक कुलदीप सिन्हा ने कहा कि भगवान श्री चित्रगुप्त कर्मों का लेखा-जोखा एवं पाप-पुण्य का निर्णय करने वाले हैं। कायस्थ समाज को आज एकजुट होने की जरूरत है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा...

निकाले 5,000 पर लेकर चंपत हो गई 72,000 रुपये

चित्र
जनसेवा केंद्र का सीसीटीवी फुटेज दिखाने के बावजूद काफी प्रयास के बाद 70 हजार किए वापस थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने कहा तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई  बहराइच। जिले के राजी चौराहा स्थित जनसेवा केंद्र पर दिवाली के दिन पांच हजार रुपये निकालने के लिए महिला पहुंची। ₹5000 निकालने के बाद जनसेवा केंद्र संचालक वहां से हटा तो महिला अपने रुपये लेने के साथ वहां कॉपी के बीच रखे 72 हजार रुपये लेकर भी चंपत हो गई। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जनसेवा केंद्र संचालक ने महिला की तलाश कर किसी तरह से अपने 70,000 रुपये वापस लिये। हरदी थाना क्षेत्र के राजी चौराहा में राहुल कुमार मौर्या जनसेवा केंद्र का संचालन करते हैं। 31 अक्टूबर को दिवाली के दिन एक महिला अपने बेटे के साथ पांच हजार रुपये निकलवाने के लिए पहुंची। उसने पांच हजार जनसेवा केंद्र संचालक से लिये। उसको रुपए देकर संचालक केंद्र के अंदर कमरे में चला गया। इसी दौरान महिला ने कॉपी में रखे 72 हजार रुपये निकाल लिये और वहां से तुरंत निकल गई। कुछ देर बाद संचालक ने रुपये गायब देखा तो सीसीटीवी की जांच की। केंद्र संचालक राहुल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से म...

Video - मायावती ने भाजपा-सपा के नारों पर यूं दिया जवाब, 'बीएसपी से जुड़ेंगे तो ... सुरक्षित भी रहेंगे'

चित्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों के उप चुनाव के बीच में प्रमुख राजनीतिक दलों में नारेबाजी भी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' के बहुचर्चित नारे के जवाब में हाल ही में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' का नारा सामने आया।  इन नारों की गूंज थमी भी नहीं थी कि शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भाजपा और सपा की नीतियों की आलोचना करते हुए अपना नारा दिया। मायावती ने कहा, 'बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे व सुरक्षित भी रहेंगे'। #BSP #BJP #SP #Mayawati #UP #Bahujan Samaj Party #Samajwadi Party #Bharatiya Janata Party #UP Elections #Akhilesh #Akhilesh Yadav #Yogi #Yogi Adityanath #बसपा #भाजपा #सपा #मायावती #यूपी #बहुजन समाज पार्टी #समाजवादी पार्टी #भारतीय जनता पार्टी #यूपी चुनाव #अखिलेश #अखिलेश यादव #योगी #योगी आदित्य नाथ

धूमधाम से मना महावीर स्वामी का निर्वाण महामहोत्सव

चित्र
इन्दिरा नगर में 24 किलो का चढ़ाया लड्डू   लखनऊ। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी का निर्वाण महामहोत्सव शुक्रवार को राजधानी के जैन मन्दिरों में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान गोमतीनगर जैन मंदिर में जैन धर्म के 24वें व अंतिम तीर्थंकर 1008 भगवान महावीर का 2551वां मोक्ष कल्याणक धूमधाम से मनाया गया।  मंदिर के मंत्री आलोक जैन ने बताया कि आज ही के दिन अमावस्या की पूर्व बेला में भगवान महावीर को निर्वाण प्राप्त हुआ था। भगवान के अभिषेक एवं पूजन के बाद निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। जिसमें महिलाओं ने सुंदर-सुंदर निर्वाण लड्डू बनाकर भगवान को अर्पित किये।  अनीता जैन, दीपाली, दीपिका,अर्चना, जूली, सपना, मोना, वैशाली, पिंकी आदि ने लड्डू तैयार किया। मुख्य शांतिधारा अमित एवं लोकेश जैन परिवार व मुख्य लड्डू अनीता, सुकांत व निकांत के परिवार द्वारा चढ़ाया गया। मंदिर के अध्यक्ष प्रदीप जैन, मंत्री आलोक जैन, संदीप, निकान्त, अमित, राकेश, रचित, नितिन, पंडित पीयूष आदि शामिल रहे। इन्दिरा नगर जैन मंदिर में भी हुआ कार्यक्रम   इन्दिरा नगर जैन मंदिर में भी 24वें तीर्थंकर महावीर ...