बहराइच : महसी हिंसा के छह आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

  • बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई थी हिंसा

बहराइच। अजय त्रिपाठी

हरदी थाना पुलिस ने पिछले महीने बहराइच जिले के महसी में हुई सांप्रदायिक हिंसा के कथित मुख्य साजिशकर्ता समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज करने के साथ ही उन पर ₹10,000 का इनाम घोषित कर दिया गया है।

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई हिंसा मामले में मुख्य साजिशकर्ता शकील उर्फ बब्लू पुत्र हाजी मोहम्मद इब्राहिम व उन्माद फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पांच अन्य युवकों इरफान, फरहान रजा, हसीब, तौसीफ रजा और नूरानी को गिरफ्तार कर सभी को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है। इसी मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों सैफ अली, जावेद और शोएब पर 10 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। 

आगजनी, तोड़फोड़ और हिंसा

बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र के महराजगंज कस्बे से बीती 13 अक्टूबर की शाम करीब पांच बजे दुर्गा विसर्जन के लिए जुलूस निकल रहा था। जुलूस जब कस्बा महराजगंज निवासी और आभूषण कारोबारी हामिद के घर के सामने पहुंचा, तो इसी दौरान डीजे को बंद कराने को लेकर उपजे विवाद के बाद पत्थरबाजी हुई। जिसमें कथित तौर पर दुर्गा प्रतिमा खंडित हो गई। इसके बाद आक्रोश में हामिद के मकान पर लगे धार्मिक झंडे को उतारने के आरोप में हुई गोलीबारी में रेहुआ मंसूर गांव के 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद महराजगंज में हुई आगजनी, तोड़फोड़ और हिंसा में कई लोग घायल हो गए।

बहराइच शहर भी झुलसा

इसके बाद की घटना में बहराइच मेडिकल कालेज के मेन गेट पर राम गोपाल मिश्रा का शव रखकर प्रदर्शन हुआ। कई घंटे तक पूरे बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन रोक दिया गया। इस दौरान 13/14 अक्टूबर की रात बहराइच मेडिकल कालेज के समीप समुदाय विशेष की दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया गया लेकिन बड़ी घटना 14 अक्टूबर को उस दौरान हुई, जब राम गोपाल मिश्रा के गांव रेहुआ मंसूर में जुटे कई गांवों के सैकड़ों लोगों ने उनकी शव यात्रा निकाली। इसके बाद महराजगंज कस्बे समेत हरदी थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में जमकर आगजनी और तोड़फोड़ हुई। कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। 

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने संभाला था मोर्चा

मामला यहां तक बढ़ा कि आक्रोशित भीड़ को हटाने के लिए प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश को सड़क पर पिस्टल निकाल कर चलना पड़ा। जिले में कई प्लाटून पीएसी व पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती कर दी गई। कई दिनों तक इंटरनेट बंद करना पड़ा। इस घटना में पुलिस ने थाना हरदी में कई एफआईआर दर्ज कर राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपी हामिद और उसके तीन बेटों समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। इससे पूर्व नेपाल भागने की फिराक में लगे आरोपी हामिद के दो बेटों सरफराज व तालिब की पुलिस से मुठभेड़ हुई। पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में सरफराज और तालिब के पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए।

पुलिस कर रही गिरफ्तारी

हिंसा के बाद अब थाना हरदी क्षेत्र के महराजगंज कस्बे समेत पूरे इलाके में स्थिति पूरी तरह शांत बनी हुई है। पुलिस ने हिंसा में शामिल लोगों की धरपकड़ तेज कर दी है। घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस घटना में शामिल ज्ञात व अज्ञात लोगों की पहचान करने में जुटी है। उनकी पुख्ता पहचान के बाद अब तक दोनों पक्षों से सैकड़ों लोग हिरासत में लेकर जेल भेजे गए हैं।

विधायक सुरेश्वर सिंह ने बीजेपी नेताओं समेत कई अन्य पर दर्ज कराई है एफआईआर

बहराइच में हिंसा में महसी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश्वर सिंह ने घटना के दिन बहराइच मेडिकल कालेज के सामने प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष समेत कई अन्य पर उनकी गाड़ी पर हमला व फायरिंग करने के आरोप में बहराइच नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। भाजपा विधायक द्वारा दर्ज कराई गई इस एफआईआर में पुलिस की कार्रवाई को लेकर सभी सियासी दलों सहित अन्य लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा