धूमधाम से मना महावीर स्वामी का निर्वाण महामहोत्सव


  • इन्दिरा नगर में 24 किलो का चढ़ाया लड्डू 

लखनऊ। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी का निर्वाण महामहोत्सव शुक्रवार को राजधानी के जैन मन्दिरों में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान गोमतीनगर जैन मंदिर में जैन धर्म के 24वें व अंतिम तीर्थंकर 1008 भगवान महावीर का 2551वां मोक्ष कल्याणक धूमधाम से मनाया गया। 

मंदिर के मंत्री आलोक जैन ने बताया कि आज ही के दिन अमावस्या की पूर्व बेला में भगवान महावीर को निर्वाण प्राप्त हुआ था। भगवान के अभिषेक एवं पूजन के बाद निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। जिसमें महिलाओं ने सुंदर-सुंदर निर्वाण लड्डू बनाकर भगवान को अर्पित किये। 

अनीता जैन, दीपाली, दीपिका,अर्चना, जूली, सपना, मोना, वैशाली, पिंकी आदि ने लड्डू तैयार किया। मुख्य शांतिधारा अमित एवं लोकेश जैन परिवार व मुख्य लड्डू अनीता, सुकांत व निकांत के परिवार द्वारा चढ़ाया गया। मंदिर के अध्यक्ष प्रदीप जैन, मंत्री आलोक जैन, संदीप, निकान्त, अमित, राकेश, रचित, नितिन, पंडित पीयूष आदि शामिल रहे।

इन्दिरा नगर जैन मंदिर में भी हुआ कार्यक्रम 

इन्दिरा नगर जैन मंदिर में भी 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी का निर्वाण महामहोत्सव मनाया गया। जैन समाज के मंत्री अभिषेक जैन ने बताया कि भोर से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। स्वर्ण कलशों से अभिषेक किया गया एवं विश्वशांति की कामना से शांतिधारा की गई। शांतिधारा का सौभाग्य प्रमोद कुमार सौरभ जैन ने प्राप्त किया। इस मौके पर भगवान को 24 किलो का मोक्ष लड्डू चढ़ाया गया। प्रथम लड्डू चढ़ाने का सौभाग्य जितेंद्र जैन एवं मनोज जैन के परिवार को प्राप्त हुआ। 

इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष पीके जैन, अभिषेक जैन, अनूप जैन, आकाश जैन, अरविंद जैन, अनुरोध जैन व ऋषभ जैन आदि भी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा