एटीएस निरीक्षक की पुस्तक 'ये जरूरी तो नहीं' ने सभी का ध्यान खींचा


  • पुस्तक का विमोचन यूपी पुलिस मुख्यालय में असीम अरुण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग यूपी सरकार एवं प्रशांत कुमार पुलिस महानिदेशक यूपी ने किया

लखनऊ। एके दुबे 

उत्तर प्रदेश के पुलिस मुख्यालय गोमती नगर स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग में सोमवार को पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें एटीएस लखनऊ में नियुक्त निरीक्षक संतोष तिवारी कौशिल की पुस्तक 'ये जरूरी तो नहीं' का विमोचन किया गया। पुस्तक का लोकार्पण मुख्य अतिथि असीम अरुण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), समाज कल्याण विभाग यूपी सरकार एवं प्रशांत कुमार पुलिस महानिदेशक यूपी ने किया। 

इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण और डीजीपी प्रशांत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुलिस महानिदेशक ने पुस्तक के लेखक संतोष तिवारी कौशिल को उनकी इस प्रतिभा के लिए शुभकामनाएं दीं। कहा कि पुलिस विभाग में रहते हुए साहित्य का सृजन थोड़ा जटिल है लेकिन अगर व्यक्ति में संवेदनशीलता है तो वह अवश्य ही साहित्य सृजन भी कर सकता है। संतोष तिवारी कौशिल का राजकीय कार्य करते हुए पुस्तक लिखना एक सराहनीय कार्य है। 

राज्य मंत्री ने संस्मरण साझा किये

मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि पुलिस मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में आकर आज मुझे बहुत अच्छा लगा। उन्होंने निरीक्षक संतोष तिवारी कौशिल को बधाई देते हुए उनकी पुस्तक की कुछ रचनाओं को अपने वक्तव्य में शामिल भी किया। मुख्य अतिथि ने निरीक्षक संतोष तिवारी की पूर्व में नियुक्ति के दौरान अपने संस्मरण साझा करते हुए इनके कार्यों की सराहना करते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

इस अवसर पर प्रकाश डी अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, डॉ. एन. रविन्दर अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, डॉ. जीके गोस्वामी निदेशक, यूपीएसआईएफएस, एन चौधरी आईजी एटीएस, राजीव मल्होत्रा डीआईजी यूपी एसआईएफएस, प्रियंका राय पत्नी शहीद कर्नल एमएन राय, वेदाचार्य डॉ. अशोक कुमार वाराणसी, साहित्यकार कुलदीप कलश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य उपस्थित रहे।

यह तीसरी पुस्तक का विमोचन

लेखक संतोष तिवारी ने बताया कि यह उनकी तीसरी पुस्तक का विमोचन किया गया है। इसके पूर्व एक कृति 'मेमसाब' राज्य सरकार से अमृतलाल नागर पुरस्कार से पुरस्कृत हो चुकी है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभागार में उपस्थित समस्त वरिष्ठ अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा