निकाले 5,000 पर लेकर चंपत हो गई 72,000 रुपये


  • जनसेवा केंद्र का सीसीटीवी फुटेज दिखाने के बावजूद काफी प्रयास के बाद 70 हजार किए वापस
  • थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने कहा तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई 

बहराइच। जिले के राजी चौराहा स्थित जनसेवा केंद्र पर दिवाली के दिन पांच हजार रुपये निकालने के लिए महिला पहुंची। ₹5000 निकालने के बाद जनसेवा केंद्र संचालक वहां से हटा तो महिला अपने रुपये लेने के साथ वहां कॉपी के बीच रखे 72 हजार रुपये लेकर भी चंपत हो गई। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जनसेवा केंद्र संचालक ने महिला की तलाश कर किसी तरह से अपने 70,000 रुपये वापस लिये।

हरदी थाना क्षेत्र के राजी चौराहा में राहुल कुमार मौर्या जनसेवा केंद्र का संचालन करते हैं। 31 अक्टूबर को दिवाली के दिन एक महिला अपने बेटे के साथ पांच हजार रुपये निकलवाने के लिए पहुंची। उसने पांच हजार जनसेवा केंद्र संचालक से लिये। उसको रुपए देकर संचालक केंद्र के अंदर कमरे में चला गया। इसी दौरान महिला ने कॉपी में रखे 72 हजार रुपये निकाल लिये और वहां से तुरंत निकल गई। कुछ देर बाद संचालक ने रुपये गायब देखा तो सीसीटीवी की जांच की।

केंद्र संचालक राहुल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से महिला की पहचान थाना क्षेत्र के गरेठी गुरुदत्त सिंह गांव निवासी के रूप में हुई। जिस पर संचालक रविवार को महिला के गांव पहुंचा। उसने महिला को सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए रुपये की मांग की। महिला ने काफी प्रयास के बाद 70 हजार रुपया वापस दिया। केंद्र संचालक राहुल ने बताया कि पैसा वापस मिल गया है। हालांकि अभी उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत नहीं की है। थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि शिकायती पत्र मिलने पर जांच की जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा