मुंबई का बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : UP के बहराइच से मुख्य शूटर शिवा गौतम समेत पांच गिरफ्तार
- नानपारा कोतवाली क्षेत्र के हांडा बसहरी नहर पुलिया के पास से हुई गिरफ्तारी, नेपाल में शरण लिया था मुख्य शूटर, शरणदाता भी पुलिस की गिरफ्त में
बहराइच। महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अजीत पवार गुट के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या करने में नामजद मुख्य शूटर शिव कुमार गौतम समेत पांच लोगों को मुंबई और यूपी एसटीएफ की टीम ने नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली में लिखापढ़ी के बाद सभी पांच आरोपियों को मुंबई पुलिस साथ लेकर चली गई है।
मुंबई के बांद्रा इलाके में बीती 14 अक्टूबर की शाम बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के गंडारा निवासी शिव कुमार उर्फ शिवा गौतम पुत्र बाल किशन मुख्य आरोपी था। वह नेपाल में शरण लिये हुए था। जिस पर मुंबई और यूपी एसटीएफ नजर रख रही थी। मुख्य अभियुक्त से कुछ लोग मिलने के लिए रविवार को रवाना हुए। शिव कुमार उर्फ शिवा गौतम के एक अन्य साथी के साथ रविवार को नानपारा क्षेत्र में हांडा बसेहरी नहर के निकट होने की सूचना मिली। जिस पर मुंबई एसटीएफ निरीक्षक सुनील पवार, निरीक्षक जितेंद्र भारती समेत 14 सदस्यीय टीम और यूपी एसटीएफ के उप निरीक्षक जावेद अहमद सिद्दीकी की अगुवाई में चार सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची।
इनकी भी हुई गिरफ्तारी
नहर पुलिया से हत्याकांड के मुख्य आरोपी शिव कुमार उर्फ शिवा गौतम व अनुराग कश्यप को गिरफ्तार किया। इसके अलावा शरण देने वाले आकाश श्रीवास्तव पुत्र बृज कुमार श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी उर्फ ओम पुत्र प्रदीप कुमार त्रिपाठी और अखिलेश प्रताप सिंह पुत्र सुरेश सिंह को भी गिरफ्तार किया। कोतवाली नानपारा में लिखापढ़ी के बाद मुंबई एसटीएफ सभी को साथ लेकर चली गई।
यूपी एसटीएफ के उप निरीक्षक जावेद अहमद सिद्दीकी ने बताया कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में कैसरगंज कोतवाली के गंडारा बाजार निवासी अभियुक्त धर्मराज कश्यप को भी गिरफ्तार किया गया था। अनुराग कश्यप आरोपी धर्मराज कश्यप का भाई है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें