योगी सरकार की सख्ती देख यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से साल्वर गैंग ने बनाई दूरी
यूपी पुलिस परीक्षा: तीन दिनों में साढ़े उन्नीस लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, 318 संदिग्धों पर बोर्ड की नजर यूपी में पेपर लीक को लेकर नए कानून का दिख रहा असर, नकल माफियाओं और पेपर लीक गैंग ने सन्नाटा खींचा तीसरे दिन 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर 6,78,767 लाख अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, 185 संदिग्ध चिन्हित पुलिस ने रविवार को परीक्षा में बाधा डालने पर दर्ज किये 8 मुकदमे, 10 आरोपियों को किया अरेस्ट लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कराई जा रही यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा तीसरे दिन रविवार को भी सकुशल संपन्न हुई। प्रदेश के 67 जिलों के 1174 केंद्रों पर संपन्न हुई परीक्षा को लेकर कोई भी अप्रिय घटना सामने नहीं आयी। यह योगी सरकार की ओर से पेपर लीक की घटनाओं को रोकने और नकल विहीन परीक्षा कराने के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए सीएम योगी आदित्य नाथ ने हाल ही में सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम-2024 को सदन में पारित कर प्रदेश में लागू किया है। इसमें प्रावधान है कि इस अधिनियम के तहत आने वाले अपराध गैर जमानती हो...