Video - ‘कल्कि 2898 एडी’ मेकर्स की 22 साल बाद री-रिलीज हुई यह फिल्म थियेटर में जुटा रही भीड़
- वर्ल्डवाइड की जा रही पसंद फिल्म स्टार चिरंजीवी फिल्म ‘इंद्रा’, एडवांस बुकिंग हो रही
‘कल्कि 2898 एडी’ के मेकर्स की 22 साल पहले बनाई गई एक फिल्म अपने री-रिलीज पर कमाल कर रही है। थियेटर्स में दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार चिरंजीवी की यह फिल्म उनके जन्मदिन 22 अगस्त पर री-रिलीज की गई थी। 'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स विजयंती मूवीज की इस फिल्म ‘इंद्रा’ का निर्देशन बी. गोपाल ने किया था।
चिरंजीवी के 69वें जन्मदिन पर हुई री-रिलीज
तेलुगू फिल्म इंद्रा 24 जुलाई 2002 को रिलीज हुई थी। दक्षिण भारतीय फिल्मों के चहेते कलाकार चिरंजीवी हिन्दी सिनेमा में भी काफी पॉपुलर रहे हैं। 22 अगस्त को उनके 69वें जन्मदिन ब्लॉक बस्टर एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘इंद्रा’ री-रिलीज हुई। उस समय 10 करोड़ रुपये में बनने वाली इस फिल्म ने 55 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। सोनाली बेंद्रे, काजल अग्रवाल, प्रकाश राज और मुकेश ऋषि के अहम किरदार वाली फिल्म इंद्रा को तमिल में इंद्रियन, हिंदी में 'इंद्रा-द टाइगर' नाम से डब किया था।
तेलुगू एक्टर का फिल्मफेयर और नंदी अवार्ड भी मिला
फिल्म इंद्रा से चिरंजीवी को बेस्ट तेलुगू एक्टर का फिल्मफेयर और नंदी अवार्ड भी मिला था। अब दो दशक से ज्यादा समय बाद वर्ल्ड वाइड री-रीलीज हुई इस फिल्म इंद्रा को इस दौर में भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। विजयंती मूवी के 50 गोल्डन ईयर पूरे होने के मौके पर री-रिलीज हुई इस फिल्म की सामने आ रही रिपोर्ट बता रही है कि फिल्म ने 12 हजार एडवांस टिकट सेल कर 40 लाख रुपये अकेले हैदराबाद में ही कमा लिये।
#Telugu #Film #Indra #Chiranjeevi #ChiranjeeviBirthday #SouthIndianFilm #Cinema #VijayantiMovies #Kalki 2898 AD #B Gopal
#तेलुगू #फिल्म #इंद्रा #चिरंजीवी #चिरंजीवी जन्मदिन #दक्षिण भारतीय फिल्म #सिनेमा #विजयंती मूवीज #कल्कि 2898 एडी #बी गोपाल

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें