Video - राजभर का दावा, भाजपा ने बनवाई थी मुलायम की सरकार
लखनऊ। अपने बड़बोले बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को एक बार फिर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि ढाई दशक पहले भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव की सरकार बनवाई थी।
यूपी में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार में अपने दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे ओमप्रकाश राजभर मीडिया से बात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि सन 1989 में भाजपा ने मुलायम सिंह यादव को मुख्यमंत्री बनवाया था। वह यही नहीं रुके, उन्होंने यह भी कहा कि मायावती को मुख्यमंत्री बनाने वाली भी भाजपा है।
बसपा, सपा और कांग्रेस बनाते हैं लोडर
राजभर ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो लीडर बनाती है। बाकी दलों में तो लोडर बनाए जाते हैं। भाजपा ने ही संजय निषाद को नेता बनाया। भाजपा ने ही अनुप्रिया पटेल को नेता बनाया और भाजपा ने ही उनको भी नेता बनाया। बाकी बसपा, सपा और कांग्रेस ने किसी को नेता बनाया हो तो बताइए? ये सभी दल लीडर नहीं लोडर बनाते हैं।
#Yogi #YogiGovernment #BJP #UP #SP #BSP #Congress #Omprakash Rajbhar #Rajbhar #Suheldev Bharatiya Samaj Party #SubhaSP #Chief Minister
#योगी #योगी सरकार #बीजेपी #यूपी #सपा #बसपा #कांग्रेस #ओमप्रकाश राजभर #राजभर #सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी #सुभासपा #मुख्यमंत्री

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें