Video - लखपति दीदी बनाने का अभियान, पूरे परिवार को सशक्त करने का महाअभियान है : प्रधानमंत्री
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र में थे। यहां उन्होंने जलगांव में महाराष्ट्र में आयोजित 'लखपति दीदी सम्मेलन' को संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ महाराष्ट्र की महायुति सरकार के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, भारतीय जनता पार्टी के नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार सहित अन्य मंत्री भी मौजूद रहे।
जल्द होने हैं विधानसभा चुनाव
महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। भाजपा के साथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी का मुकाबला महा विकास अघाड़ी से होगा। महा विकास अघाड़ी में अभी कांग्रेस के अलावा शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना है। कुछ महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी ने महायुति को राज्य के लोकसभा चुनाव में अपेक्षित सफलता हासिल करने से रोक दिया था।
प्रधानमंत्री ने लखपति दीदियों से संवाद किया
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही लखपति दीदियों से संवाद भी किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि लखपति दीदी बनाने का ये अभियान, पूरे परिवार को और आने वाली पीढ़ियों को सशक्त करने का एक महाअभियान है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पहले देश की करोड़ों बहनों के नाम पर कोई प्रॉपर्टी नहीं होती थी। अगर उन्हें बैंक से लोन लेना होता था तो उनको मिल ही नहीं सकता था। ऐसे में वो कोई भी छोटा-मोटा काम करना चाहें तो चाहकर भी नहीं कर पाती थीं। इसलिए आपके इस भाई ने, आपके बेटे ने एक संकल्प लिया। मैंने तय किया कि कुछ भी हो जाए, मेरे देश की माताओं, बहनों और बेटियों की हर मुश्किल को कम करके ही रहूंगा।'
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मैं लोकसभा चुनाव के दौरान आपके बीच आया था, तब मैंने कहा था कि हमें 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाना है। बीते 10 वर्षों में एक करोड़ लखपति दीदी बनीं और बीते सिर्फ दो महीने में 11 लाख और लखपति दीदी उसमें जुड़ गईं।
#Maharashtra #Jalgaon #PM #Modi #BJP #NCP #Shivsena #Shinde #Devendra #Ajit Pawar #Sharad Pawar #Uddhav Thackeray #Congress #Lakhpati Didi
#महाराष्ट्र #जलगांव #पीएम #मोदी #बीजेपी #एनसीपी #शिवसेना #शिंदे #देवेंद्र #अजीत पवार #शरद पवार #उद्धव ठाकरे #कांग्रेस #लखपति दीदी

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें