Video - राहुल बोले - 50% आरक्षण की सीमा खत्म होगी, प्रधानमंत्री जी करें नहीं तो अगला PM करेगा

 

प्रयागराज। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को संगम नगरी प्रयागराज में थे। उत्तर प्रदेश की धरती से उन्होंने 'जय संविधान' का नारा लगाते हुए यहां पर 'संविधान सम्मान सम्मेलन' को संबोधित किया। राहुल गांधी ने साफ कहा, 'यह लिखकर रख लीजिए। 50% आरक्षण की सीमा टूटेगी। प्रधानमंत्री इसे करते हैं तो ठीक वर्ना अगला पीएम इसे करेगा।'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि लिखकर रख लो जातिगत जनगणना होगी। सोशल इकोनॉमिक सर्वे होगा। इंस्टीट्यूशनल सर्वे होगा और आरक्षण में 50% की सीमा खत्म होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि इसको कोई रोक नहीं सकता। मैं आपको बता देता हूं, अगर कोई सोचे कि जाति जनगणना को रोका जा सकता है या 50 परसेंट बैरियर को रोका जा सकता है। वो सपने देख रहा है।

राहुल ने कहा, 'यह होगा ही होगा, इसको रोका नहीं जा सकता है। ना जाति जनगणना रुकेगी, ना सोशियो इकोनॉमिक सर्वे रुकेगा, ना इंस्टीट्यूशनल सर्वे रुकेगा, ना 50 परसेंट का बैरियर रहेगा, यह सारे के सारे उड़ेंगे, क्योंकि हिंदुस्तान की जनता ने यह मन बना लिया है। ऑर्डर आ गया है। जनता से ऑर्डर आ गया है। अब प्रधानमंत्री जी को यह बात एक्सेप्ट कर लेनी चाहिए और ऑर्डर लागू कर देना चाहिए और अगर नहीं करेंगे, तो फिर दूसरे प्रधानमंत्री करेंगे।

#Rahul Gandhi #lop #Congress #PM #NarendraModi #Prime Minister #Institutional Survey #Socio-Economic Survey #Caste Census #Reservation #Constitution Honor Conference #Prayagraj #Uttar Pradesh

#राहुल गांधी #lop #कांग्रेस #पीएम #नरेंद्र मोदी #प्रधानमंत्री #इंस्टीट्यूशनल सर्वे #सोशियो इकोनामिक सर्वे #जाति जनगणना #आरक्षण #संविधान सम्मान सम्मेलन #प्रयागराज #उत्तर प्रदेश


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा