रालोद को सहकारी चीनी मिलों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मांग का सौंपा ज्ञापन

  • 24 सहकारी चीनी मिल एवं आसवनियों में कार्यरत कर्मचारियों, अधिकारियों ने महंगाई भत्ते में वृद्धि किये जाने हेतु आज राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी से कार्यवाही किये जाने की मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 24 सहकारी चीनी मिल एवं आसवनियों में कार्यरत कर्मचारियों, अधिकारियों ने महंगाई भत्ते में वृद्धि किये जाने हेतु आज राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी से कार्यवाही किये जाने की मांग करते हुए लखनऊ में रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे से मिलकर ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में कर्मचारियों ने मांग करते हुए कहा कि चीनी मिलों की वित्तीय स्थिति, गन्ना मूल्य, चीनी मूल्य तथा चीनी विक्रय आदि का शासन एवं संघ स्तर से नर्णय लिया जाता है। इसमें चीनी मिलों में कार्यरत कर्मचारियों का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है। चीनी मिल में कार्यरत कर्मचारी, अधिकारियों का चीनी मिलों का कुशल संचालन एवं अच्छे परिणाम प्राप्त करना होता है। महंगाई भत्ता कोई अतिरिक्त बोनस अथवा भत्ता नहीं है। यह वेतन का भाग है। मिल समिति पूर्व से ही अपने स्तर से महंगाई भत्ते को वहन करती रही है। वर्तमान मे भी सभी चीनी मिलें अपने संसाधनों से महंगाई भत्ता दे सकती हैं। इस मद हेतु शासन से कोई वित्तीय सहायता की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 

उन्होंने ज्ञापन में अनुरोध किया कि सहकारी चीनी मिलों एवं आसवनियों में कार्यरत कर्मचारियों, अधिकारियों को महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत जारी करने हेतु अपने स्तर से प्रबन्ध निदेशक उप्र सहकारी चीनी मिल संघ लि लखनऊ को निर्देशित करने की कृपा करें, ताकि कर्मचारी, अधिकारी अपनी पूर्ण क्षमता के साथ मिलों का संचालन कर सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल कर सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

लोक चौपाल में रामकथा का वैश्विक सन्दर्भ और मॉरीशस पर चर्चा