अडानी ग्रुप का साथ मिला युवा ग्रैंडमास्टर प्रग्गनानंद को
अहमदाबाद/नई दिल्ली। दुनिया को अपने हुनर से प्रभावित करने वाले देश के उभरते शतरंज खिलाड़ियों में से युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रग्गनानंद के करियर को अडानी ग्रुप का साथ मिला है। 18 वर्षीय प्रग्गनानंद की बड़ी बहन आर. वैशाली भी ग्रैंडमास्टर हैं। ये बात इन्हें दुनिया की पहली भाई-बहन जीएम जोड़ी बनाती है। प्रग्गनानंद का समर्थन करने पर बेहद गर्व चेन्नई निवासी युवा शतरंज खिलाड़ी से मुलाकात के बाद अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा, ‘हमें गतिशील प्रग्गनानंद का समर्थन करने पर बेहद गर्व है। जिस गति और दक्षता के साथ उन्होंने खेल में प्रगति की है, वह वास्तव में अद्भुत है और यकीनन सभी भारतीयों के लिए उदाहरण है। देश का प्रतिनिधित्व करने और उच्चतम स्तर पर सम्मान जीतने से ज्यादा महान कुछ भी नहीं है। अडानी ग्रुप इस यात्रा में एथलीटों का सपोर्ट करने के लिए पूरे दिल से समर्पित है।‘ क्षमताओं पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद इस अवसर पर प्रग्गनानंद ने कहा, ‘मैं यह सुनिश्चित करने के लिए बेहद उत्सुक हूं कि मेरा देश वैश्विक मंच पर अच्छा प्रदर्शन करे। मैं जब भी खेलता हूं तो मेरा एकमात्र लक्ष्य देश के लिए ...