नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के लिए नवयुग कन्या महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट पलक गुप्ता का हुआ चयन

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेन्द्र नगर लखनऊ (19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी) की एनसीसी कैडेट पलक गुप्ता का चयन राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस शिविर-2024 में उत्तर प्रदेश के दल में हुआ है।  

 नवयुग कन्या महाविद्यालय की तरफ से शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार लगभग तीन महीने के कठिन प्रशिक्षण एवं स्थानीय व प्रादेशिक स्तर पर हुई चयन प्रक्रिया को पार करते हुए पलक गुप्ता ने चयनित होकर महाविद्यालय, 19 बटालियन एवं लखनऊ मुख्यालय एनसीसी को गौरवान्वित किया है।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय एवं 19 बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल दीपक कुमार ने कैडेट को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश निदेशालय में लाखों की संख्या में कैडेट्स है, जिनमें से चुनिंदा कैडेट्स को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस गणतंत्र दिवस शिविर में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होता है। जहां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, तीनों सेनाध्यक्ष एवं अति विशिष्ट जनों की उपस्थिति में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग करना अपने आप में एक स्वर्णिम उपलब्धि है। 

उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की कैडेट्स विगत वर्षों में भी राष्ट्रीय स्तर पर गणतंत्र दिवस शिविर के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत विदेश में भी भारत का नेतृत्व कर महाविद्यालय को गौरवान्वित होने का अवसर देती रही हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा