सिद्धू मूसेवाला का हत्यारा कनाडा निवासी गोल्डी बराड़ आतंकी घोषित
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने पंजाब के लोकप्रिय गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाने का दावा करने वाले कनाडा निवासी गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित कर दिया है। वह आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से भी जुड़ा है। उसे सतविंदर सिंह उर्फ सतिंदरजीत सिंह के नाम से भी जाना जाता है।
गोल्डी बराड़ को गैर कानूनी गतिविधि निरोधक कानून (यूएपीए) के तहत आंतकवादी घोषित किया गया है। सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कनाडा के ब्रैम्पटन में रह रहे गोल्डी बराड़ का नाम आतंकी सूची में शामिल किए जाने से जुड़ी अधिसूचना जारी की।
इस कानून के तहत बब्बर खालसा इंटरनेशनल को पहले ही आंतकी संगठन घोषित किया जा चुका है। पंजाब के मुक्तसर साहिब का रहने वाला गोल्डी बराड़ अपने साथियों के साथ देश विरोधी गतिविधियों और हमलों तथा लक्षित हिंसा में संलिप्त है। उसके खिलाफ पिछले साल जून में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। उस पर पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हथियारों की सप्लाई कराने का भी आरोप है। पाकिस्तानी एजेंसियों की मदद से देश में राष्ट्रवादी विचारों से जुड़े लोगों की हत्या और धमकाने की वारदात में वह शामिल रहा है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें