प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, राजनीतिक स्वार्थ के लिए समाज में जहर बो रहे हैं विपक्षी दल
नई दिल्ली। राजस्थान के जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक को शुक्रवार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए समाज में जहर बो रहे हैं। उन्होंने विकासवाद की राजनीति पर बल देते हुए आरोप लगाया कि कुछ पार्टियों का ‘इकोसिस्टम’ पूरी शक्ति से देश के विकास से जुड़े मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने में लगा हुआ है। लिहाजा, बीजेपी के नेताओं-कार्यकर्ताओं को ऐसी पार्टियों के जाल में न फंसते हुए विकास और राष्ट्रीय हित से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि आजकल कुछ पार्टियों का इकोसिस्टम पूरी शक्ति से देश को मुख्य मुद्दों से भटकाने में लगा हुआ है। यह इकोसिस्टम विकास के मुद्दों पर आगे नहीं बढ़ने देगा, लेकिन इन सबके बावजूद हमें कभी ऐसी पार्टियों के जाल में नहीं फंसना है। हमें अपने मार्ग पर डटे रहना है। विकास के मुद्दों पर टिके रहना है। देशहित के मुद्दों पर टिके रहना है। वंशवाद और परिवारवाद को लेकर फिर हमला बोला प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर यह भी कहा...