प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, राजनीतिक स्वार्थ के लिए समाज में जहर बो रहे हैं विपक्षी दल

 


नई दिल्ली। राजस्थान के जयपुर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक को शुक्रवार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए समाज में जहर बो रहे हैं।

उन्होंने विकासवाद की राजनीति पर बल देते हुए आरोप लगाया कि कुछ पार्टियों का ‘इकोसिस्टम’ पूरी शक्ति से देश के विकास से जुड़े मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने में लगा हुआ है। लिहाजा, बीजेपी के नेताओं-कार्यकर्ताओं को ऐसी पार्टियों के जाल में न फंसते हुए विकास और राष्ट्रीय हित से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि आजकल कुछ पार्टियों का इकोसिस्टम पूरी शक्ति से देश को मुख्य मुद्दों से भटकाने में लगा हुआ है। यह इकोसिस्टम विकास के मुद्दों पर आगे नहीं बढ़ने देगा, लेकिन इन सबके बावजूद हमें कभी ऐसी पार्टियों के जाल में नहीं फंसना है। हमें अपने मार्ग पर डटे रहना है। विकास के मुद्दों पर टिके रहना है। देशहित के मुद्दों पर टिके रहना है।

वंशवाद और परिवारवाद को लेकर फिर हमला बोला 

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर यह भी कहा कि कहा कि केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन राजग सरकार के 08 वर्ष देश के संतुलित विकास, सामाजिक न्याय और सुरक्षा को समर्पित रहे हैं। इस दौरान किसानों, श्रमिकों और मध्यम वर्ग की अपेक्षाओं को पूरा करने की कोशिशें हुईं। प्रधानमंत्री मोदी ने वंशवाद और परिवारवाद के मुद्दे पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों पर करारा हमला करते हुए इस परंपरा को लोकतंत्र के लिए सबसे घातक करार दिया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से इसके खिलाफ अनवरत संघर्ष करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की तीन दिवसीय बैठक के उद्घाटन सत्र को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे।

जाति-क्षेत्रवाद के नाम पर लोगों को भड़का रहे हैं विपक्षी दल 

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी दलों पर यह आरोप भी लगाया कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए वह तनाव की छोटी-मोटी घटनाओं को ढूंढ-ढूंढकर समाज में जहर बो रहे हैं और कभी जाति तो कभी क्षेत्रवाद के नाम पर लोगों को भड़का रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही वंशवाद और परिवारवाद ने देश का भीषण नुकसान किया है। परिवारवादी पार्टियों ने भ्रष्टाचार, धांधली और भाई-भतीजावाद को आधार बनाकर देश का बहुत मूल्यवान समय बर्बाद किया है। आज भी ये परिवारवादी पार्टियां देश को पीछे ले जाने पर तुली हुई हैं।

पिछले दिनों यूपी सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बेहतरीन सफलता हासिल करने के बाद से प्रधानमंत्री मोदी वंशवाद के मुद्दे पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर लगातार निशाना साध रहे हैं। भाजपा के स्थापना दिवस पर भी वह परिवारवादी पार्टियों पर जमकर बरसे थे। उन्होंने कहा कि इनका सार्वजनिक जीवन परिवार से शुरू होता है, परिवार के लिए चलता है, परिवार की खातिर ही आगे बढ़ता है। उन्होंने परिवारवाद को लोकतंत्र के लिए सबसे घातक परंपरा करार देते हुए कहा कि अगर लोकतंत्र को बचाना है और उसे सामर्थ्यवान व मूल्यनिष्ठ बनाना है तो भाजपा को वंशवाद व परिवारवाद की राजनीति के खिलाफ अनवरत संघर्ष करना ही है।

उन्होंने कहा कि यह बीजेपी है, ठहरा हुआ पानी नहीं है। भारतीय जनता पार्टी निरंतर प्रवाहमान है। हमने दल के रूप में खुद को लगातार विकसित किया है। वंशवाद और परिवारवाद के कीचड़ में भी हमने कमल को खिलाया है, जो लोकतंत्र की मूलभूत पंखुड़ियों को प्रदर्शित करता है। परिवारवाद की राजनीति से विश्वासघात पाने वाले देश के युवाओं का विश्वास सिर्फ भाजपा ही लौटा सकती है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा