संदेश

बहराइच : किसान को मारने वाला तेंदुआ‌ पकड़ा गया

चित्र
जिले के ककरहा रेंज के धर्मपुर बेझा गांव में 40 वर्षीय किसान की मौत से ग्रामीणों में थी नाराजगी बहराइच। इलाके में तेंदुए के आतंक से भयभीत ग्रामीणों के लिए सोमवार का दिन एक अच्छी खबर लेकर आया। यहां वन विभाग को उस आदमखोर तेंदुए को पकड़ने में कामयाबी मिली, जिसने पिछले दिनों एक किसान को मार दिया था। उसको जाल में फंसाने के लिए एक बकरी को बांधा था। बकरी को खाने के लिए पहुंचा तेंदुआ वहां रखे वन विभाग के पिंजरे में फंस गया। ककरहा रेंज के धर्मपुर बेझा गांव में एक किसान को मार डालने वाले आदमखोर तेंदुए को पकड़ लेने से ग्रामीण खुश हैं। यह तेंदुआ लगातार लोगों पर हमले कर रहा था। गांव के लोगों की मांग पर वन विभाग ने पिंजरा लगाया था। इसके पास ही एक बकरी भी बांध दी गई थी। तड़के करीब तीन बजे तेंदुआ बकरी के शिकार के प्रयास में पिंजरे में कैद हो गया। ग्रामीणों ने जानकारी वन विभाग को दी तो टीम तेंदुए को रेंज कार्यालय लेकर चली गई। नौबना जंगल के किनारे बसे धर्मपुर बेझा के मैकूपुरवा गांव निवासी कंधेई (40 वर्ष) पुत्र जगजीवन रविवार की दोपहर अपने घर के करीब खेत में गए थे। इस दौरान जंगल से निकलकर आए ...

अग्रवाल शिक्षा संस्थान की नई कमेटी का जैन समाज ने स्वागत किया

चित्र
लखनऊ। जैन समाज ने अग्रवाल शिक्षा संस्थान के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सम्मानित किया। अग्रवाल कॉलेज मोती नगर में रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में जैन समाज के संरक्षक कैलाश चंद जैन सराफा, आदिश जैन सराफा चौक, रितेश जैन पुस्तक वाटिका इंदिरा नगर, बृजेश जैन बंटी आशियाना, अंकित जैन आशियाना तथा व्यापारी नेता तथा संस्थान के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने स्वागत किया।  इसमें महेश मित्तल और प्रदेश प्रदीप कुमार अग्रवाल, अग्रवाल शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष लोकराम अग्रवाल, उपाध्यक्ष पवन कुमार गोयल, हरीराम अग्रवाल और मदन गोपाल गुप्ता, मनोज कुमार हवेलिया मंत्री, राजीव अग्रवाल कोषाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री मनीष अग्रवाल, शिक्षा मंत्री नीलेश अग्रवाल 'टाटा', आशीष अग्रवाल, सुधीर हलवासिया और मीडिया प्रभारी सुधीश गर्ग मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी 37 प्रत्याशियों का स्वागत हुआ।

लखनऊ की ऐतिहासिक मौसमगंज रामलीला की तैयारियां तेज, वस्त्रों का चयन और पात्रों का पूर्वाभ्यास शुरू

चित्र
मौसमगंज डालीगंज रामलीला 1 अक्टूबर से, 13 अक्टूबर को श्री राम राज्याभिषेक के समापन होगा लखनऊ। राजधानी की प्रसिद्ध 145 वर्ष पुरानी श्री मौसमगंज रामलीला एवं नाट्य समिति डालीगंज इस वर्ष की रामलीला का मंचन 1 अक्टूबर से करने जा रही है, जो 13 अक्टूबर तक चलेगा। समिति के अध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल ने बताया कि 1 अक्टूबर को मंच पूजन व श्री गणेश पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी और रामलीला मंचन 2 अक्टूबर से होगा।  दो अक्टूबर को शिव पार्वती संवाद, रावण अत्याचार, राम जन्म लीला से लेकर जानकी जन्म लीला का मंचन होगा। इस बार शिवकुमार वर्मा के निर्देशन, राजेश त्रिपाठी के उपनिर्देशन तथा पीयूष कुमार निगम के लीला संचालन में रामलीला का मंचन होगा। उन्होंने बताया कि इस बार रामलीला को और आकर्षक बनाने के लिए काफी बदलाव किए गए हैं। आम जनता के बैठने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। महिला व पुरुषों के लिए सोफे व कुर्सियों की व्यवस्था की गई है।  उन्होंने बताया कि इस बार रामलीला मंच विधायक डॉ. नीरज बोरा के सहयोग से टीन सेट का भव्य मंच तैयार किया गया है। जिस पर लीला का मंचन सुचारु रूप से हो सकेगा। अध्यक्ष घ...

Video - कांग्रेस अध्यक्ष की बिगड़ी तबीयत, जांच के बाद खड़गे ने फिर संभालना मंच और मोदी को लेकर कही यह बात

चित्र
  नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान के दौरान राज्य के जसरोटा इलाके में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की रविवार को संबोधन के दौरान तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें उनके सुरक्षा कर्मियों और कांग्रेस के नेताओं ने संभाला। मंच पर कुछ देर के लिए अपरातफरी रही। वहां मौजूद डॉक्टर्स ने उनका चेकअप किया और फिर कुछ मिनट बाद खड़गे ने वापस डायस पर पहुंचकर लोगों को संबोधित करना शुरू किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हटाए बिना इस दुनिया से नहीं जाने की बात कही। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि उनकी उम्र अब 83 साल की हो गई है लेकिन वह इस दुनिया से अभी नहीं जाने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाए बिना वह नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों को कांग्रेस स्टेटहुड का दर्ज दिला कर रहेगी। वह उन लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। खड़गे ने कहा कि मोदीजी जम्मू-कश्मीर आकर युवाओं के भविष्य के लिए झूठे आंसू बहा रहे हैं। असलियत ये है कि पिछले 10 सालों में पूरे देश के युवाओं को अंधकार में धकेल दिया है, जिसके लिए ...

मेघालय में भी गौ रक्षा अभियान का विरोध, प्लेन उतारने की नहीं मिली इजाजत तो आकाश में फहराया ध्वज

चित्र
नई दिल्ली। ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को शनिवार को अपना प्लेन मेघालय की धरती पर उतारने की इजाजत वहां की सरकार ने नहीं दी। गौ रक्षा अभियान की यात्रा को लेकर पूरे देश में भ्रमण पर निकले शंकराचार्य को अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड के बाद मेघालय में भी गौ रक्षा अभियान के विरोध का सामना करना पड़ा। अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में तो शंकराचार्य का प्लेन एयरपोर्ट पर उतर भी गया था लेकिन मेघालय में एयरपोर्ट पर उनके विमान को उतारने की अनुमति तक नहीं दी गई। इस नाते उन्होंने अपने प्लेन से ही गौ रक्षा ध्वज को फहराकर इस अभियान को आगे बढ़ाया। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती गौ रक्षा अभियान के तहत असम पहुंचकर ही वहां लोगों से मिल सके। वहां पर सनातन धर्मियों ने उनका स्वागत किया। शंकराचार्य वहां कामाख्या माता के दर्शन करने के लिए भी गए और गौ माता को लेकर अपने अभियान के संबंध में सनातन धर्मियों को बताया। उन्हें गौ माता की रक्षा के लिए एकजुट होने और सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने का संदेश दिया। यहां से शंकराचार्य मेघालय की यात्रा के लिए रवाना हुए किंतु उन्हें वहां एयरपोर्ट पर अपन...

स्थानीय वस्तुओं का उपयोग करने से रोजगार और लघु उद्योग बढ़ेंगे : प्रो. बिनीता यादव

चित्र
बालिका विद्यालय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन लखनऊ। बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोतीनगर में पहल संस्था की संस्थापक डॉ. अंजना थडानी के द्वारा छात्राओं की सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने छात्राओं को विस्तार से साइबर क्राइम, समाज से लापता बालिकाओं और महिलाओं के विषय में जानने के विविध उपाय तथा उसके दुष्परिणामों के संबंध में विस्तार से चर्चा की और उनको अनेक आंकड़ों से भी अवगत कराया।  उसके पश्चात स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नोडल शिक्षिका शालिनी श्रीवास्तव के निर्देशन में एक पौधा मां के नाम के अंतर्गत डॉ. थडानी, उनकी टीम, विद्यालय की प्रधानाचार्य, शिक्षिकाओं, छात्राओं और उनकी माताओं के द्वारा विद्यालय परिसर में विविध पौधे लगाए गए। जिससे पर्यावरण को स्वच्छ, सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक बनाया जा सके। पौधों में प्रमुख रूप से आम, नीम, जामुन, इमली आदि थे।  तत्पश्चात सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विकसित भारत 2047 विषय को लेकर कक्षा 6 से 8 की छात्राओं ने कला प्रतियोगिता, कक्षा 9 और 10 की छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता और वोकल फॉर लोकल विषय पर कक्...

सपा सांसद राजीव राय ने अपनी जान को बताया खतरा, योगी सरकार से मांगी सुरक्षा

चित्र
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं घोसी लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजीव राय ने अपनी जान का खतरा बताते हुए कहा कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। लोकसभा चुनाव से पहले भी कई बार धमकियां मिलीं। मैंने पुलिस को जानकारी दी लेकिन उसका कोई संज्ञान नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि बीती 20 सितम्बर को फोन पर फिर धमकी मिली। इस बार पाकिस्तान के नम्बर से फोन आया था लेकिन भाषा और बातचीत के तरीके से लगता है कि फोन करने वाला भारत से ही फोन कर रहा था। उसने अपना नाम विजय बताया और हिन्दी में ही बात करते हुए धमकी दिया कि तुम्हारे दिन पूरे हो गए। तुम्हें जितना उड़ना था, उड़ लिये। राजीव राय ने योगी सरकार से सुरक्षा की मांग करते हुए इस मामले की गंभीरता से जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की। राजीव राय ने आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं मोहनलालगंज से लोकसभा सदस्य आर.के. चौधरी, विधायक रविदास मेहरोत्रा, विधायक अरमान खान और पूर्व सांसद अरविन्द कुमार सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कभी मामले का संज्ञान नहीं लिया। हमने अपन...