कलाकार को दबाव से मुक्त अपनी दुनिया में रह कर रचना करनी चाहिए : रेणुका मिश्रा
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन, प्रदर्शनी में दिव्यांगों का हुआ सम्मान लखनऊ। राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश एवं कला दीर्घा अंतरराष्ट्रीय दृश्य कला पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर 3 दिसंबर को हौसला चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लाल बारादरी में संपन्न हुआ। इस चित्रकला प्रदर्शनी में 7 होनहार दिव्यांग कलाकारों के साथ 15 युवा, उत्साही, ऊर्जावान कलाकारों एवं 15 वरिष्ठ कलाकारों की कलाकृतियां एक साथ प्रदर्शित की गईं। वरिष्ठ कलाकारों का सहभाग सभी के लिए सुखद और दिव्यांग एवं युवा कलाकारों के लिए उत्साहवर्धक रहा। वरिष्ठ कलाकारों की श्रेणी में मनोहर लाल भुगरा, रेखा कक्कड़, अजीत सिंह, राजेंद्र प्रसाद, किरण सिंह राठौड़, मंजू सिंह, राजीव मिश्रा, आलोक कुमार, संदीप भाटिया, रतन कुमार, अवधेश मिश्र, अनीता कनौजिया, उत्तमा दीक्षित, ईश्वर चंद्र गुप्ता, श्रद्धा शुक्ला हैं। युवा कलाकारों की श्रेणी में अनीता वर्मा, प्रशांत चौधरी, लोकेश कुमार, आशीष वर्मा, सुमित कुमार, निधि चौबे, शुभम,...