मतदान के महत्व को बताकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का चलाया अभियान
लखनऊ। 'कोई मतदाता ना छूटे' इस उद्देश्य से शनिवार 2 दिसंबर 2023 को नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर, लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग के कैडेट्स ने जागरूकता अभियान चलाया।प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय तथा एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में चलाये गए अभियान में विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण-2024 अभियान के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक के मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किए जाने तथा मतदान के महत्व पर बल दिया गया।
इसके लिए महाविद्यालय में बड़ी संख्या में उन छात्राओं का पंजीकरण भी किया जा रहा है जो 18 वर्ष की आयु की हो गई हैंं, अर्थात निर्वाचक नामावली में नए युवा मतदाताओं को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रो. मंजुला उपाध्याय ने कहा कि सभी नागरिकों के सामूहिक प्रयास से देश सही मायने में विकास की ओर उन्मुख हो सकता है। युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढ़ी ने कैडेट्स को इस बात के लिए भी प्रेरित किया कि प्रत्येक मत की कीमत होती है। इसलिए देश के बेहतर भविष्य के लिए सभी नागरिकों को सभी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए।
कार्यक्रम में 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन से नायब सूबेदार जीबी चाको भी सम्मिलित रहे। कैडेट्स ने स्लोगन तथा पोस्टर के माध्यम से भी वोट के महत्व को समझाने का प्रयास किया।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें