विश्व एड्स दिवस : कैडेट्स ने जागरुकता अभियान चलाया, स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान देने की अपील की
लखनऊ। 'जानकारीऔर सावधानी ही बचाव है' इस उद्देश्य के साथ विश्व एड्स दिवस के अवसर पर नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग ने जागरुकता अभियान चलाया। इसमें प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय एवं एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में चलाये गए जागरुकता अभियान के अंतर्गत कैडेट्स ने एचआईवी एड्स के कारणों पर चर्चा की। कार्यक्रम में 19 यूपी गर्ल्स बटालियन से हवलदार राजवीर सिंह भी सम्मिलित रहे।
उन्होंने बताया कि संक्रमित सुई के प्रयोग,असुरक्षित यौन संबंध और गर्भवती माता से होने वाले शिशु को तथा संक्रमित रक्त के चढ़ाने से कोई भी इस बीमारी से संक्रमित हो सकता है। इस रोग से ग्रसित रोगी की रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है, जिस कारण से वह शारीरिक तथा मानसिक रूप से अस्वस्थ हो जाता है।
कार्यक्रम में बताया गया कि हमेशा जांचा हुआ रक्त ही प्रयोग करना चाहिए। सुरक्षित यौन सम्बन्ध को अपनाना चाहिए और सदैव नई सुई व सिरिंज का इस्तेमाल करना चाहिए। कैडेटस ने बताया कि एड्स संक्रमित व्यक्ति को छूने, साथ खाना खाने और देखभाल करने आदि से नहीं फैलता।
प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने कहा कि व्यक्ति का स्वास्थ्य उसकी सबसे बड़ी पूंजी होती है, इसलिए स्वास्थ्य के प्रति सदैव सचेत रहना चाहिए, तभी हम समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने में सक्षम हो सकेंगे।
कार्यक्रम संयोजक मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी के अनुसार एड्स युवा वर्ग के स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी समस्या बन चुका है, इसलिए इनको विशेष रूप से जागरूक व प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है, क्योंकि युवाओं पर ही देश की दशा व दिशा निर्भर करती है। इसलिए इन्हें स्वास्थ्य के प्रति सचेत करना आवश्यक है।
कैडेटस ने इस बात का संकल्प भी लिया कि वे इस जानकारी को समाज के अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुंचा कर स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे।

.jpeg)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें