Video - राहुल रायबरेली पहुंचे, दलित युवक की हत्या में मास्टरमाइंड को बचाने का SP पर लगाया आरोप

लखनऊ। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। यहां पर उन्होंने पिछले दिनों दलित युवक अर्जुन पासी की हत्या के मामले में पुलिस पर संतोषजनक कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। राहुल पीड़ित परिवार के लोगों से मिले। उनसे सारे मामले को जाना और परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि एसपी मामले में मास्टरमाइंड को बचा रहे हैं। इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तक वह पीछे हटने वाले नहीं हैं। राहुल ने कहा कि बाल काटने का पैसा नहीं देने पर उन्हें टोकने पर अर्जुन पासी को मार दिया गया और मामले में मास्टरमाइंड को बचाया जा रहा है।

राहुल गांधी ने रायबरेली में अर्जुन पासी के घर पर मां व पिता से बातचीत की। राहुल ने कहा कि एक दलित युवक को मारा गया है। उसके परिवार को धमकाया जा रहा है। एसपी इस मामले में मास्टरमाइंड पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। छोटे-छोटे लोगों को पकड़ा जा रहा है। जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक हम पीछे नहीं हटने वाले।

यह है मामला

अर्जुन पासी की नौ दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सातवां आरोपी विशाल सिंह जो अभी फरार है, इलाकाई ब्लाक प्रमुख संगीता कोरी पत्नी बबलू का प्रतिनिधि है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि संगीता कोरी चुनाव जीतने के बाद भाजपा में शामिल हो चुकी हैं, इसीलिए पुलिस उनके प्रतिनिधि की तरफ से आंख मूंदे हुए है। 

#UP #RaeBareli #RahulGandhi #Rahul #LOP #Congress #Arjun Pasi #Murder #Dalit Youth #SP #RaeBareliPolice #UttarPradeshPolice #UPPolice

#यूपी #रायबरेली #राहुल गांधी #राहुल #एलओपी #कांग्रेस #अर्जुन पासी #मर्डर #दलित युवक #एसपी #रायबरेली पुलिस #उत्तर प्रदेश पुलिस #यूपी पुलिस

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा