जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा, हरियाणा में भी होंगे चुनाव


  • जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में 90-90 विधानसभा सीटों पर डाले जाएंगे वोट
  • भारत निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव कराने का किया ऐलान
  • हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर एक अक्टूबर को डाले जाएंगे वोट
  • दोनों विधानसभाओं के चुनाव नतीजों का ऐलान 4 अक्टूबर को किया जाएगा

नई दिल्ली। धारा 370 हटने के 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में सभी 90 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की है। चुनाव आयोग ने इसी के साथ हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव करने का ऐलान कर दिया है।

हरियाणा में एक ही दिन 1 अक्टूबर को सभी 90 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों का भारी बंदोबस्त सभी अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केद्रों पर रहेगा।

5 अगस्त 2019 को तत्कालीन मोदी सरकार ने जम्मू और कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने की घोषणा की थी। इसी के बाद से वहां पर राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया था। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सत्यपाल मलिक के हटने के बाद से अभी वहां अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं।  

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने राज्य में चुनाव करने की घोषणा करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे। यहां कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं। जिसमें से 74 जनरल सीटें, जब कि नौ ST और सात SC विधानसभा क्षेत्र हैं। जम्मू-कश्मीर में मतदाताओं की संख्या कुल 87.09 लाख हैं। जिसमें 44.46 लाख पुरुष और 42.62 लाख महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें करीब 20 लाख युवा मतदाता हैं।

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों से 73 सामान्य और 17 सुरक्षित सीटें हैं। राज्य में 2.01 करोड़ मतदाताओं में पुरुष 1.06 करोड़ और महिला वोटर 0.95 करोड़ हैं।

#Election Commission of India #Central Election Commission #Election Commission #Jammu Kashmir #Jammu Kashmir Assembly Elections #Haryana #Haryana Assembly Elections #Elections 2024 #Supreme Court #Modi Government #NDA Government #LG #Manoj Sinha

#भारत निर्वाचन आयोग #केंद्रीय चुनाव आयोग #चुनाव आयोग #जम्मू कश्मीर #जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव  #हरियाणा #हरियाणा विधानसभा चुनाव #चुनाव 2024 #सुप्रीम कोर्ट #मोदी सरकार #एनडीए सरकार #एलजी #मनोज सिन्हा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा