कैडेट्स ने नशे से दूर रहने का दिया संदेश
लखनऊ। 'जीवन को कहे हां, ड्रग्स को ना' इस आह्वान के साथ 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा एवं तस्करी निरोधक दिवस के अवसर पर नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर, लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय एवं एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी के दिशा निर्देशन में भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा जारी शपथ को ऑनलाइन रूप से ग्रहण किया। इस दौरान 'नशे से दूर रहेंगे तथा नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने में सहयोग और एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए खुद को प्रतिबद्ध करेंगे' का संकल्प लिया गया। इसके अतिरिक्त स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, आंचलिक इकाई, लखनऊ की ओर से जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित विशेष कार्यक्रम 'एक युद्ध, नशे के विरुद्ध' में महाविद्यालय की कैडेट्स पलक गुप्ता, सोनल सिंह, अंजलि अस्थाना, नैंसी विश्वकर्मा, शिवानी वर्मा, दिव्या बर्थवाल, अंजलि रावत, शुभांगी निगम, साक्षी सोनकर और श्रेया गुप्ता ने मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में जागरूकता दौड़ में भी प्रतिभाग किया। कैडेट्स ने प...