संदेश

जून, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कैडेट्स ने नशे से दूर रहने का दिया संदेश

चित्र
लखनऊ। 'जीवन को कहे हां, ड्रग्स को ना' इस आह्वान के साथ 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा एवं तस्करी निरोधक दिवस के अवसर पर नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर, लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय एवं एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी के दिशा निर्देशन में भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा जारी शपथ को ऑनलाइन रूप से ग्रहण किया। इस दौरान 'नशे से दूर रहेंगे तथा नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने में सहयोग और एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए खुद को प्रतिबद्ध करेंगे' का संकल्प लिया गया। इसके अतिरिक्त स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, आंचलिक इकाई, लखनऊ की ओर से जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित विशेष कार्यक्रम 'एक युद्ध, नशे के विरुद्ध' में महाविद्यालय की कैडेट्स पलक गुप्ता, सोनल सिंह, अंजलि अस्थाना, नैंसी विश्वकर्मा, शिवानी वर्मा, दिव्या बर्थवाल, अंजलि रावत, शुभांगी निगम, साक्षी सोनकर और श्रेया गुप्ता ने मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में जागरूकता दौड़ में भी प्रतिभाग किया। कैडेट्स ने प...

बालिका विद्यालय में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

चित्र
  योग जीवन में तन और मन का संतुलन है : डॉ. लीना मिश्र लखनऊ। योग यानी जुड़ना। मन का तन से और तन का सत्कर्मों के माध्यम से परमब्रह्म से योग। सत्कर्मों के दायरे में देश दुनिया सभी के कल्याण की भावना और उसके हित के लिए किए गए समस्त कार्य आते हैं। जिसके माध्यम के रूप में सबसे छोटी इकाई स्वयं का शरीर होता है, जिसे स्वस्थ रखना व्यक्ति का पहला दायित्व होता है। इसके लिए हमें सूक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम और चिंतन की आवश्यकता होती है। इस तरफ एक आकर्षक उत्पन्न करने के लिए या भारतवर्ष सहित पूरी दुनिया को योग की ओर प्रवृत्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से 21 जून को आज के नौ वर्ष पूर्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाई जा सकी थी और आज हम सबने अपने गौरवपूर्ण दिवस के रूप में इसे दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया।  बालिका विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यह बताया गया कि देखें तो एक संतुलन के साथ मनुष्य के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को योग ही स्वस्थ रख सकता है। नियमित रूप से योग करने से मनुष्य में संयम, एकाग्रता और अनुशासन...

नवयुग कन्या महाविद्यालय में छात्राओं ने किया योगाभ्यास

चित्र
लखनऊ। दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर, लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग, शारीरिक शिक्षा विभाग , एनएसएस तथा दर्शन शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। 20 जून को महाविद्यालय प्रांगण में योगाभ्यास का आयोजन प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय के दिशा निर्देशन में किया गया। जिसका संयोजन व संचालन एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने किया। उन्होंने भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा जारी योग क्रम के अनुसार ग्रीवा, स्कन्ध चालन क्रियाओं से लेकर बैठ कर, खड़े होकर, पेट के बल लेटकर, पीठ के बल लेटकर करने वाले भुजंगासन, मकरासन, भद्रासन, वक्रासन, त्रिकोण आसन, ताड़ासन, वृक्षासन, पवनमुक्तासन, भ्रामरी, कपालभाति, अनुलोम-विलोम और ध्यान आदि का अभ्यास करवाया। योग दर्शन की प्रासंगिकता पर चर्चा करते हुए मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढ़ी ने कहा कि योग केवल आसन और प्राणायाम तक ही सीमित  नहीं है, बल्कि यह अष्टांग मार्ग की साधना है। यौगिक क्रियाएं हमें विभिन्न प्रकार के संक्रमण से बचाती हैं तथा सहज, सरल और तनाव मुक्...

राहुल के जन्मदिन पर कांग्रेस नेताओं ने बांटे फल

चित्र
लखनऊ। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का बुधवार को 54वां जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर से लेकर हर जगह कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जश्न मनाया। कई जगहों पर फल का वितरण भी किया गया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर आज राजधानी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी व प्रदेश महासचिव मुकेश सिंह चौहान द्वारा मरीजों को फल वितरित किया गया। इस मौके पर योगेश्वर सिंह, रविन्द्र गिरि, रविन्द्र वर्मा और इस्लाम अली आदि मौजूद रहे।

भंडारे में आयोजित किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

चित्र
सुदंरकांड के पाठ का भी आयोजन हुआ लखनऊ। यूं तो जेठ के महीने में बड़े मंगल एवं शनिवार को तमाम भंडारे का आयोजन किया जाता है लेकिन 'सरिता प्रवाह' ने इस बार एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर मेें सौ से अधिक लोगों ने अपनी शुगर, बीपी एवं अन्य जांच करायीं तो कम्प्यूटराइज्ड मशीन द्वारा आंखों की भी नि:शुल्क जांच करायी गयी।  नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर खुशी फाउंडेशन के बैनर तले हुआ। जिसमें डॉ. अवधेश द्विवेदी, डॉ. नारायन प्रसाद, डॉ. अमरीश, डॉ. दीपांशु व राहुल तिवारी के अलावा वाघा अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. राजीव भी मौजूद रहे। इस 13वें विशाल भंडारे में सुंदरकांड का गायन पाठ अमर दीक्षित की भजन मंडली द्बारा किया गया। प्रसाद वितरण सुबह से शुरू होकर देर रात तक चला। भंडारे में कई मंत्रियों के सूचना अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

बालिका विद्यालय की छात्राओं ने मनाया पर्यावरण दिवस

चित्र
वेदों ने पर्यावरण और प्रकृति की पूजा, साहचर्य और संरक्षण का पाठ पढ़ाया है : डॉ. लीना मिश्र लखनऊ। सर्व प्रथम वेदों में प्रकृति और पर्यावरण की पूजा करने को प्रवृत्त किया गया है। वेदों में प्रकृति और पर्यावरण की पूजा अर्थात आस्था के स्तर तक जाकर प्रेम करना सिखाया गया है। प्रकृति संरक्षण के फायदे और मानव जीवन में उसके अस्तित्व और प्रकारांतर से लाभ देने की बात बताई गई है। समस्त मांगलिक आयोजनों में अनेक प्रकार के औषधीय गुणों वाले पुष्प और पौधों को अनुष्ठान में सम्मिलित किया गया है और जीवन भर उनसे जुड़े रहने की बातें बताई गई हैं। यह बात बताते हुए बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. लीना मिश्र ने कहा कि मनुष्य जीवन इन्हीं पेड़, पौधों, नदी, नालों, घाटी, पहाड़ों, बादलों और रेगिस्तानों आदि से है, जिन्हें उनके मूल रूप में स्वीकार करते हुए उनका इस प्रकार संरक्षण करना चाहिए जिस प्रकार हम अपने जीवन के प्रति प्रेम दिखाते हैं। हमारे पूज्य वृक्ष अपनी जड़ों, छालों, तनों, पत्तियों, रसों, फलों और फूलों से जीवन भर हमारी और हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं। वृक्ष हमेशा ही मनुष्य को देते हैं, जीवित रहते हुए ...