भगवा गमछा, मजार और चादर की साजिश से उठा पर्दा, सामने आया यूपी को दहकाने का इरादा

लखनऊ। बिजनौर जिले से ऐसी साजिश का खुलासा हुआ है, जिसमें समय रहते उत्तर प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई नहीं की होती तो पूरे प्रदेश को दहकाने की तैयारी कर ली गई थी। भगवा साफा बांध कर मजारों पर तोड़फोड़ करने और वहां चादर जलाने की साजिश करने के आरोपों से घिरे इन युवकों को स्थानीय अमन पसंद लोगों से मिली जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दोनों मुस्लिम युवक आदिल और कमाल सगे भाई हैं। पुलिस का आरोप है कि इन दोनों युवकों ने भगवा गमछा बांध कर मजार और चादर को क्षति पहुंचाई। यूपी के एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि बिजनौर जिले के थाना शेरकोट अंतर्गत मजारों में तोड़फोड़ कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास आरोपियों ने किया है। इन दोनों सगे भाइयों मो. कमाल अहमद और मो. आदिल को जिला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया है। 

एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने बताया कि इन दोनों आरोपी भाइयों ने बीती रविवार 24 जुलाई को सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की। जानकारी मिली कि शेरकोट कस्बे के जलाल शाह की मजार पर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की और वहां चादरें जलाई हैं। पुलिस तुरंत वहां पहुंची और कार्रवाई शुरू की। तभी यह जानकारी मिली कि शेरकोट थाने के तहत भूरे शाह की मजार पर भी इसी तरह से घटना हुई है। इसमें स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और कमाल व आदिल को गिरफ्तार किया गया। 

उन्होंने बताया कि इन्होंने भगवा रंग का साफा पहन रखा था। ये दोनों सगे भाई हैं। इन लोगों से कड़ी पूछताछ के बाद पता चला कि सुबह 11 बजे इसी तरह से इन आरोपी युवकों ने कुतुब शाह की मजार पर भी तोड़फोड़ की थी। जिसका संज्ञान आम लोगों को नहीं हो पाया था। एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने कहा कि ये सारी बातें दर्शाती हैं कि बड़ी साजिश के तहत प्रदेश के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी इंटेलीजेंस यूनिट और विशेष टीमें इस बारे में आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही हैं। जो भी महत्वपूर्ण तथ्य सामने आएंग,े उनके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस सावन माह में और भी सतर्कता बरत रही है। मोहर्रम के कार्यक्रमों को लेकर भी सतर्कता बरती जाएगी। इसमें सभी धर्मगुरुओं और शांतिप्रिय लोगों का सहयोग लिया जाएगा।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा