संदेश

नवयुग कन्या महाविद्यालय : डीएम ने बताया मोबाइल बूथ लोकेशन के बारे में

चित्र
लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर में 24 अप्रैल को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने तथा संयोजन एवं संचालन मतदाता नोडल अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने किया। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कार्यक्रम के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रभाग द्वारा नागरिकों की जानकारी हेतु उपलब्ध कराई जाने वाली मोबाइल boothlocation.in के बारे में बताया। उन्होंने छात्राओं को इसके प्रयोग करने की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कि किस प्रकार से हम घर बैठे ही इस ऐप के माध्यम से अपनी बूथ संख्या, क्रम संख्या संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। प्रसिद्ध साहित्यकार कुंवर बेचैन की पंक्तियों से उन्होंने सभी को प्रेरित करने का प्रयास किया कि एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सभी नागरिक यदि अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे तो विकसित भारत का निर्माण का संकल्प अवश्य पूर्ण होगा। वह पंक्तियां इस प्रकार ...

बालिका विद्यालय में मनाया विश्व पृथ्वी दिवस : 'धरती मां की यही पुकार, हरा भरा पूरा संसार'

चित्र
सुसंस्कृत और विकसित होने का मतलब यह नहीं कि हम अपनी धरती और पर्यावरण से कट जाएं : डॉ. लीना मिश्र लखनऊ। छात्र-छात्राओं को और उन्हीं के माध्यम से पूरे समाज को जागरूक करना शिक्षकों का ही दायित्व है, जिससे एक विचारवान, संवेदनशील और मजबूत समाज की नींव तैयार हो सके। इसी मंतव्य से बालिका विद्यालय में छात्राओं, अभिभावकों और अपने आसपास के गली मोहल्लों के लोगों को समय-समय पर अनेक मुद्दों और जरूरी संदेशों से छात्राओं के माध्यम से जागरूक कराया जाता है। इसी तरह पृथ्वी दिवस को ध्यान में रखते हुए बालिका विद्यालय में 22 अप्रैल को होप इनीशिएटिव संस्था के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन हुआ। प्रकृति और पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित करना हम सभी का दायित्व है, जिससे मानव जीवन सदैव हंसता खेलता रहे। प्रकृति के प्रति नकारात्मकता का एक बड़ा परिणाम महामारियों, जल संकट, बढ़ती गर्मी, मौसम चक्र परिवर्तन और अनियंत्रित बाढ़ आदि के रूप में हम सबको झेलना पड़ता है। यह भयावह स्थिति भविष्य में न आए, इसके लिए हम सभी का सम्मिलित प्रयास होना चाहिए कि प्रकृति और पर्यावरण का दोहन होने की बजाय उसका संरक्षण...

एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर दिया संदेश

चित्र
लखनऊ। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग ने 23 अप्रैल को स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में चारबाग मेट्रो स्टेशन पर पंचानन मिश्रा डीजीएम जनसंपर्क अधिकारी, लखनऊ मेट्रो तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें कैडेट पलक गुप्ता, शुभांगी निगम, आयुशी शर्मा, नैंसी विश्वकर्मा, श्रेया गुप्ता, साक्षी सोनकर, शिवानी वर्मा, सुहानी झा व गौरवी यादव ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के थैले प्रयोग करने, कचरा इधर-उधर नहीं फेंकने, ऐतिहासिक धरोहरों को नुकसान ना पहुंचाने का संदेश दिया।  पोस्टर तथा स्लोगन के माध्यम से भी स्वच्छता के महत्व को समझाया। कैडेटस ने यह भी दर्शाया कि केवल सीमा पर जाकर बलिदान देना ही देश सेवा नहीं है, अगर सभी इधर-उधर कचरा फेंकना व थूकना छोड़ दें तो वास्तव में देश सेवा होगी। मेजर डॉ. सोढ़ी ने सभी को यह शपथ भी दिलाई, ‘हम ये शपथ लेते हैं कि किसी भी प्रकार का कचरा सार्वजनिक स्थलों पर नहीं फेंकेगे तथ...

बेटियां पढ़ेंगी, तभी पीढ़ियां संवरेंगी : डॉ. लीना मिश्र

चित्र
श्री कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट द्वारा द्वारा बालिका विद्यालय की छात्राओं को दिया गया पंखों एवं मेज कुर्सियों का उपहार  समाज को विकसित बनाने के लिए छात्राओं की शिक्षा एवं उनका सर्वांगीण विकास अत्यावश्यक : सुश्री कंचन अग्रवाल लखनऊ। सदियों से समाज के धनसंपन्न, विशिष्ट और उदार लोग शिक्षालयों और धर्मालयों को सुचारु एवं निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए श्रद्धानुसार दान कर दिया करते थे और इसी से समाज की उन्नति होती थी। ऐसा करके उनको आत्मसंतोष और पुण्यभाव प्राप्त होता था। आज भी तमाम औद्योगिक घराने इस काम में आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इसके अतिरिक्त तमाम गैर सरकारी संगठन सामूहिक रूप से शिक्षालयों और धर्मालयों को मदद करते हैं। इसी क्रम में श्री कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट भी एक है। बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर में श्री कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट, श्री कनक बिहारी चौक, लखनऊ द्वारा छात्राओं की शिक्षा को निर्बाध और सुचारु रूप से चलाने हेतु आज कुछ आवश्यक समान भेंट किया गया। ट्रस्ट की मंत्री सुश्री कंचन अग्रवाल तथा सदस्य श्रीमती दुर्गेश नंदिनी द्वारा छात्राओं को गर्मी से बचते हुए सुचारु रू...

डॉ. अंबेडकर समान शिक्षा व्यवस्था के पक्षधर थे : डॉ. लीना मिश्र

चित्र
  बालिका विद्यालय में अंबेडकर जयंती का आयोजन  लखनऊ। बालिका विद्यालय में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में संविधान के प्रारूप तैयार करने से लेकर राष्ट्र के समेकित विकास में शिक्षा एवं रोजगार की स्थिति और अमृतकाल की संपूर्ण विकास यात्रा पर विधिवत चर्चा की गई। बताया गया कि डॉक्टर अंबेडकर की दूरदर्शिता के फलस्वरूप वैश्विक स्तर पर आज राष्ट्र गौरवान्वित हो रहा है। उनके विचारों को अमली जामा पहनाने में सरकारों के योगदान और आज के वैज्ञानिक, अभियांत्रिकी, शिक्षा, संस्कृति और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास की स्थिति से छात्राओं को रूबरू कराया गया। बताया गया कि 14 अप्रैल को क्यों समानता और ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का मानना था कि बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. लीना मिश्र सहित समस्त शिक्षिकाओं तथा छात्राओं द्वारा डॉक्टर अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्पण के द्वारा हुआ। फिर छात्राओं और शिक्षिकाओं द्वारा उनके...

बालिका विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान : 'अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हम सब मतदान'

चित्र
लखनऊ। बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर में सोमवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. लीना मिश्र ने छात्राओं को लोकतंत्र और मतदान के महत्त्व को विस्तार से बताया। इसके पश्चात चुनावी साक्षरता क्लब की नोडल अधिकारी उमा रानी यादव और शालिनी श्रीवास्तव तथा कला शिक्षिका रागिनी यादव के निर्देशन में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं और छात्राओं ने मतदान करने की शपथ ली। इसके पश्चात छात्राओं एवं शिक्षिकाओं ने "सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो" व "अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हम सब मतदान" आदि नारे लगाते हुए मतदाता जागरूकता रैली निकाली।  इसके बाद छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया। इसमें विजयी छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बैनर्स, फ्लेक्स व लोगो इत्यादि के माध्यम से रैली निकाल कर भी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक करने का अभियान शुरू किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं, छात्राओं और कर्मचारियों ने पूरे...

चुनाव का पर्व-देश का गर्व : 'सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो'

चित्र
लखनऊ। 'युवा हो तुम देश की शान, जागो उठो करो मतदान, इस उद्देश्य से स्वीप योजना के अंतर्गत 'मतदाता जागरूकता' के लिए चार अप्रैल को नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर द्वारा मतदाता जागरूकता रैली एवं हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। स्वीप संयोजक मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में जागरूकता रैली महाविद्यालय से आरंभ होकर राजेंद्र नगर, डीएवी कॉलेज रोड, नाका हिंडोला से होती हुई रकाबगंज रोड से वापस महाविद्यालय पहुंची।  जागरूकता रैली में जन सामान्य से अपील की गई कि आगामी लोकसभा चुनाव में 20 मई को लखनऊ में होने वाले मतदान में बड़ी संख्या में अपना मताधिकार का प्रयोग करके एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाह करें।  रैली में कैंपस एम्बेसडर कु. अल्पना सिंह, कैडेट शिवानी वर्मा, नैंसी विश्वकर्मा, बुशरा हामिद और कैडेट पलक गुप्ता आदि एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नेहा अग्रवाल, ऐश्वर्या सिंह व डॉ. श्वेताधर, एनएसएस स्वसेविकाएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।  स्वीप संयोजक मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढ़ी ने सभी को मतदाता शपथ दिलाई कि सभी धर्म, जात...