नवयुग कन्या महाविद्यालय : डीएम ने बताया मोबाइल बूथ लोकेशन के बारे में
लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर में 24 अप्रैल को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने तथा संयोजन एवं संचालन मतदाता नोडल अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने किया।
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कार्यक्रम के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रभाग द्वारा नागरिकों की जानकारी हेतु उपलब्ध कराई जाने वाली मोबाइल boothlocation.in के बारे में बताया। उन्होंने छात्राओं को इसके प्रयोग करने की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कि किस प्रकार से हम घर बैठे ही इस ऐप के माध्यम से अपनी बूथ संख्या, क्रम संख्या संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
प्रसिद्ध साहित्यकार कुंवर बेचैन की पंक्तियों से उन्होंने सभी को प्रेरित करने का प्रयास किया कि एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सभी नागरिक यदि अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे तो विकसित भारत का निर्माण का संकल्प अवश्य पूर्ण होगा। वह पंक्तियां इस प्रकार हैं, 'पूरी धरा भी साथ दे तो और बात है पर तू भी अगर साथ दे तो और बात है। चलने को एक पांव पर ही चल रहे हैं हम, पर दूसरा भी साथ दे तो और बात है।'
प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में इस बात पर बल दिया कि 'पहले मतदान, फिर जलपान'। इसके साथ उन्होंने मतदान में स्त्रियों की भागीदारी को अत्यंत आवश्यक बताया और अपने अधिकारों और कर्तव्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता पर बल दिया।
मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढ़ी ने संचालन करते हुए कहा कि मतदान हमारा कर्म भी है, मतदान हमारा धर्म भी है और मतदान न करना शर्म भी है। उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी कि मतदाता जागरूकता के अंतर्गत महाविद्यालय में बड़ी संख्या में नव मतदाता पंजीकरण कराया गया। निबंध, रंगोली, पोस्टर, स्लोगन, रैली, हस्ताक्षर अभियान, कार्यशाला, युवा संसद इत्यादि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान करने की अपील की जा रही है।
मतदाता जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली छात्राओंं को पुरस्कृत किया। जिसमें कैंपस एंबेसडर कैडेट नैंसी विश्वकर्मा, कु. अल्पना सिंह, कैडेट शिवानी वर्मा, बुशरा हामिद एवं पलक गुप्ता के अतिरिक्त कैडेट तनु सारस्वत, सोनल सिंह, आयुषी, कीर्ति, सुहानी झा, जानवी, अंजलि, शताक्षी, दिव्या, अक्षरा, शुभांगी, साक्षी त्रिवेदी, पूनम, फरहीन, प्रिया सिमरन आदि लगभग 50 एनसीसी कैडेट्स एवं छात्राओं को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में प्रो. संगीता कोतवाल, एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉ. नेहा अग्रवाल, डॉ. प्रतिमा घोष, प्रो. शोभा मिश्रा समेत समस्त प्रवक्ता, गैर शिक्षक कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स एवं छात्रा उपस्थित रहीं।
इससे पहले कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन एवं कु. श्रेया श्रीवास्तव द्वारा सरस्वती गान से हुआ। तत्पश्चात छात्राओं ने मतदाता जागरूकता संबंधी गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में सुंदर रंगोली बनाकर भी मतदान करने की अपील की गई। राष्ट्रगान एवं भारत माता की जय के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें