चुनाव का पर्व-देश का गर्व : 'सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो'


लखनऊ। 'युवा हो तुम देश की शान, जागो उठो करो मतदान, इस उद्देश्य से स्वीप योजना के अंतर्गत 'मतदाता जागरूकता' के लिए चार अप्रैल को नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर द्वारा मतदाता जागरूकता रैली एवं हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। स्वीप संयोजक मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में जागरूकता रैली महाविद्यालय से आरंभ होकर राजेंद्र नगर, डीएवी कॉलेज रोड, नाका हिंडोला से होती हुई रकाबगंज रोड से वापस महाविद्यालय पहुंची। 

जागरूकता रैली में जन सामान्य से अपील की गई कि आगामी लोकसभा चुनाव में 20 मई को लखनऊ में होने वाले मतदान में बड़ी संख्या में अपना मताधिकार का प्रयोग करके एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाह करें। 

रैली में कैंपस एम्बेसडर कु. अल्पना सिंह, कैडेट शिवानी वर्मा, नैंसी विश्वकर्मा, बुशरा हामिद और कैडेट पलक गुप्ता आदि एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नेहा अग्रवाल, ऐश्वर्या सिंह व डॉ. श्वेताधर, एनएसएस स्वसेविकाएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। 

स्वीप संयोजक मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढ़ी ने सभी को मतदाता शपथ दिलाई कि सभी धर्म, जाति, समुदाय, भाषा से ऊपर उठकर निष्पक्ष और स्वतंत्र होकर सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

इस अवसर पर प्रोफेसर संगीता कोतवाल, प्रो. संगीता शुक्ला, श्रीमती सुनीता भदोरिया, डॉ. अंजुला, प्रो. मंजुला यादव, कार्यालय से श्रीमती रजनी सक्सेना, संजय श्रीवास्तव, जितेंद्र अस्थाना और श्रीमती श्वेता समेत बड़ी संख्या में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

यूपी : विद्युत अभियंताओं के चुनाव में संजय सिंह चौहान अध्यक्ष व जितेंद्र सिंह गुर्जर पुन: महासचिव निर्वाचित

चंद्र ग्रहण रविवार 07 सितम्बर को, जानिए किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव और क्या करें उपाय

नये संकल्पों के साथ मैदान में उतरेगा वैश्य समाज : डॉ. नीरज बोरा