भाजपा... कार्यकर्ता और बॉस
भारतीय जनता पार्टी के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद देश की राजधानी में स्थित पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में नितिन नबीन ने अपना कार्यभार संभाला। मंगलवार को इस मौके पर वहां पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा, 'लोगों को लगता होगा कि मैं लगातार तीन बार से देश का प्रधानमंत्री हूं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता होना मेरे लिए सबसे अधिक गर्व की बात है। जब बात पार्टी के विषयों की आती है, तो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन जी मेरे भी बॉस हैं।'
#नितिन नबीन #बीजेपी #भाजपा #भारतीय जनता पार्टी #पीएम #मोदी #बिहार #नेशनल प्रेसिडेंट बीजेपी
#Nitin Nabin #BJP #BharatiyaJanataParty #PM #Modi #Bihar #NationalPresidentBJP #National President BJP
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें