सुरक्षित यात्रा के लिए वाहन फिटनेस की जरूरत को लेकर किया सजग
- वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए एटीएस सेंटर पर अभियान जारी
- ATS सेंटर पर AKRS ATS टीम और उद्घोष फाउंडेशन ने सड़क सुरक्षा जागरूकता माह का किया आयोजन
लखनऊ। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत चल रही विभिन्न पहल के क्रम में आज AKRS ATS सेंटर (परिवहन विभाग) में एक सार्थक और ज्ञानवर्धक सड़क सुरक्षा जागरूकता सत्र आयोजित किया गया।
इस जनजागरूकता पहल में AKRS ATS टीम और उद्घोष फाउंडेशन के सदस्यों ने मिलकर प्रतिभागियों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद किया, जिनमें शामिल थे।
• वाहन फिटनेस का महत्व
• सुरक्षित एवं जिम्मेदार ड्राइविंग की आदतें
• समय-समय पर फिटनेस जाँच की आवश्यकता
• मोबाइल उपयोग, थकान और ओवरस्पीडिंग से जुड़े खतरे
• दोपहिया चालकों के लिए हेलमेट की अनिवार्यता
• गुड समैरिटन (Good Samaritan) कानून
आज सेंटर पर फिटनेस के लिए आए ड्राइवरों के साथ-साथ अन्य आगंतुकों ने भी बड़ी रुचि के साथ इस सत्र को सुना। विशेषज्ञों ने बताया, 'सुरक्षित यात्रा की शुरुआत फिट वाहन से होती है।'
सत्र के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से सड़क सुरक्षा की शपथ ली और नियमों का पालन करने का संकल्प दोहराया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें